CWC25 India Women vs Bangladesh Women Highlights: आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 28वां मैच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में भारत और बांग्लादेश के बीच खेला गया, जो लगातार बारिश की वजह से बिना नतीजे के खत्म हुआ। पहले बल्लेबाजी करते हुए बांग्लादेश 119 रन ही बना सकी थी। जवाब में भारत ने बिना विकेट गंवाए 57 रन बना लिए थे, तभी बारिश ने मैच का रुख बदल दिया और अंपायरों ने दोनों टीमों को एक-एक अंक देकर मुकाबले को बेनतीजा घोषित कर दिया।
आईसीसी महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 का 28वां मुकाबला रविवार (26 अक्टूबर) को भारत और बांग्लादेश के बीच नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाना था, लेकिन बारिश ने इस मुकाबले का मजा खराब कर दिया। बारिश की वजह से मैच को घटाकर 27 ओवर प्रति टीम किया गया था।
टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करते हुए भारत की शुरुआत शानदार रही। बांग्लादेश की बल्लेबाज़ी ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। सलामी बल्लेबाज़ सुमैया अख्तर केवल 2 रन बनाकर आउट हुईं, जबकि रुबिया हैदर भी 13 रन से आगे नहीं बढ़ सकीं। हालांकि मध्यक्रम में शर्मिन अख्तर ने सबसे बड़ी 36 रन की पारी खेली, वहीं शोभना मोस्तरी ने भी 26 रन जोड़े। लेकिन बाकी बल्लेबाज़ पूरी तरह नाकाम रहीं और टीम 27 ओवर में 9 विकेट खोकर केवल 119 रन तक ही पहुंच सकी।