Advertisement

बूम-बूम बटलर की धमाकेदार पारी से राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 4 विकेट से हराया

जयपुर, 12 मई (CRICKETNMORE)| जोस बटलर (नाबाद 95) की संघर्षपूर्ण पारी के दम पर राजस्थान रॉयल्स ने शुक्रवार को अपने घर सवाई मान सिंह स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के मैच में चेन्नई सुपर

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma May 12, 2018 • 00:25 AM
Rajasthan Royals beat Chennai Super Kings by 4 wickets
Rajasthan Royals beat Chennai Super Kings by 4 wickets (© BCCI)
Advertisement

कप्तान अजिंक्य रहाणे एक चौका मार अगली गेंद पर रवींद्र जडेजा का शिकार बने। इसके बाद बटलर और संजू सैमसन (21) ने राजस्थान को संभाला। दोनों चेन्नई के लिए मुसीबत बन गए थे और तेजी से रन बना रहे थे। 12वें ओवर की दूसरी गेंद पर दोनों के बीच रन लेने को लेकर गलतफहमी हुई और नुकसान सैमसन को अपना विकेट गंवा कर भुगतना पड़ा। वह 99 के कुल स्कोर पर आउट हुए। यहां से चेन्नई मैच में वापसी आती दिख रही थी। 10 रन बाद शार्दूल ठाकुर ने प्रशांत चोपड़ा (8) को ड्वायन ब्रावो के हाथों कैच करा पवेलियन भेज दिया। 

स्टुअर्ट बिन्नी ने 17 गेंदों में एक चौका और एक छक्के की मदद से 22 रनों की पारी खेली लेकिन ब्रावो की गेंद को सीमा रेखा के पार भेजने के प्रयास में वह शेन वाटसन द्वारा लपके गए। 

Trending


राजस्थान फिर सकंट में थी लेकिन कृष्णाप्पा गौतम ने चार गेंदों में दो छक्कों के साथ 13 रन बनाकर उसे जीत के करीब पहुंचा दिया। आखिरी ओवर में राजस्थान को 12 रनों की दरकार थी और बटलर क्रिज पर मौजूद थे। बटलर ने जरूरी रनों को पांच गेंदों में हासिल कर राजस्थान को अहम जीत दिलाई। 

इससे पहले, टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की शुरुआत जैसी थी उसे देखकर लग रहा था कि वह 190 के आसपास आराम से जाएगी लेकिन राजस्थान ने उसे यहां तक नहीं पहुंचने दिया। 

अंबाती रायुडू का बल्ला इस मैच में नहीं चला। वह सिर्फ 12 रन बनाकर जोफ्रा आर्चर की गेंद पर बोल्ड हो गए। यहां से रैना और वाटसन ने विकेट पर पैर जमाते हुए टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 89 रनों की साझेदारी की। 

रैना आक्रामक अंदाज में खेल रहे थे तो वहीं वाटसन थोड़ा धीमा खेल खेल रहे थे और रैना को लगातार स्ट्राइक दे रहे थे। वाटसन की पारी का अंत भी आर्चर ने किया। वाटसन 105 के कुल स्कोर पर विकेट के पीछ बटलर के हाथों लपके गए। 

रैना ने अर्धशतक पूरा किया, लेकिन इसके बाद वह अपनी पारी को और आगे नहीं ले जा पाए। कुछ देर बाद ही ईश सोढ़ी की गेंद पर स्वीप शॉट लगाने के प्रयास में शॉर्ट फाइन लेग पर बिन्नी द्वारा लपके गए। रैना ने अपनी पारी में 35 गेंदों का सामना किया और छह चौके एक छक्का लगाया। रैना का विकेट 119 के कुल स्कोर पर गिरा। 

इसके बाद धोनी और सैम बिलिंग्स ने चौथे विकेट के लिए 55 रनों की साझेदारी की और टीम को चुनौतीपूर्ण स्कोर प्रदान किया। धोनी 33 रनों पर नाबाद लौटे जिसके लिए उन्होंने 23 गेंदों का सामना किया और एक चौके के अलावा एक छक्का लगाया। 

बिलिंग्स ने 22 गेंदों में तीन चौकों की मदद से 27 रनों की पारी खेली। वह आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर रन आउट हुए। 

राजस्थान के लिए आर्चर ने दो विकेट लिए। सोढ़ी को एक सफलता मिली।
 



Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS