Cricket Image for Rajasthan Royals Cricketer Rahul Tewatia Engaged (Rahul Tewatia (image source: google))
राजस्थान रॉयल्स के ऑलराउंडर राहुत तेवतिया ने सगाई कर ली है। तेवतिया ने रिद्धि से सगाई करने के साथ ही अपने जीवन में नए अध्याय की शुरुआत कर दी है। यह समारोह 3 फरवरी को हुआ और इसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी नितीश राणा ने भी शिरकत की थी। तेवतिया के सगाई की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
राहुत तेवतिया सगाई की पोशाक में काफी जंच भी रहे हैं। मालूम हो कि युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, हार्दिक पांड्या और जयदेव उनादकट ने भी हाल ही में शादी की है। फिलहाल तेवतिया की शादी की तारीख के बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है लेकिन खबरों की मानें तो तेवतिया इस साल के अंत तक शादी के बंधन में बंध सकते हैं।

