Advertisement

IPL से पहले राजस्थान रॉयल्स को लगा बड़ा झटका, शुरुआती मैचों में नहीं दिखेंगे स्टार गेंदबाज जोफ्रा आर्चर

राजस्थान रॉयल्स के इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2021 के शुरुआती मुकाबलों में नहीं खेल सकेंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने रविवार को इसकी जानकारी दी। आर्चर कोहनी में चोट के कारण ईलाज के लिए...

Advertisement
Cricket Image for Rajasthan Royals Face Big Blow Before Ipl
Cricket Image for Rajasthan Royals Face Big Blow Before Ipl (Jofra Archer (Image Source: Google))
IANS News
By IANS News
Mar 21, 2021 • 09:23 PM

राजस्थान रॉयल्स के इंग्लिश तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर आईपीएल 2021 के शुरुआती मुकाबलों में नहीं खेल सकेंगे। इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने रविवार को इसकी जानकारी दी।

IANS News
By IANS News
March 21, 2021 • 09:23 PM

आर्चर कोहनी में चोट के कारण ईलाज के लिए इंग्लैंड वापस लौटेंगे। वह भारत के खिलाफ अहमदाबाद के मोटेरा स्थित नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुई पांच मैचों की टी20 सीरीज में शामिल रहे थे। लेकिन ईसीबी ने कहा कि चोट के कारण उन्हें सीरीज में प्रदर्शन करने में दिक्कत का सामना करना पड़ा था।

Trending

ईसीबी ने बयान में कहा, "बोर्ड की मेडिकल टीम आर्चर की देखरेख करेगी और ईलाज के बाद ही उनकी वापसी होगी। आर्चर इस कारण आईपीएल 2021 के शुरुआती मुकाबले नहीं खेल पाएंगे।" आर्चर ने आईपीएल के पिछले सत्र में 18.25 के औसत से 20 विकेट लिए थे और वह राजस्थान के सबसे सफल गेंदबाज रहे थे।

इंग्लैंड के कप्तान इयोन मोर्गन ने भी पांचवें टी20 के बाद कहा था कि आर्चर की चोट की स्थिति बिगड़ रही है। उन्होंने कहा था, "उनके जो चोट लगी है वह बिगड़ती जा रही है और उन्हें ईलाज की जरूरत है। हमारी मेडिकल टीम को इस बारे में फैसला लेने की जरूरत है।"
 

Advertisement

Advertisement