Cricket Image for Rajasthan Royals Gave Mumbai Indians A Target Of 172 Runs On The Basis Of Excellen (Rajasthan Royals (Image Source: Google))
राजस्थान रॉयल्स ने यहां के अरुण जेटली स्टेडियम में गुरुवार को जारी आईपीएल के 14वें सीजन के 24वें मुकाबले में अपने शीर्ष क्रम के बल्लेबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर मौजूदा चैम्पियन मुम्बई इंडियंस के खिलाफ 171 रनों का सम्मानजनक योग खड़ा किया।
टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग कर रही 2008 की चैम्पियन टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 4 विकेट गंवाए। इसमें सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के 41, यशस्वी जायसवाल के 32, कप्तान संजू सैमसन के 42 और शिवम दुबे के 35 न शामिल हैं।
डेविड मिलर सात और रियान पराग 8 रनों पर नाबाद रहे। मुम्बई की ओर से राहुल चाहर ने दो विकेट हासिल किए। जसप्रीत बुमराह और ट्रेंट बाउल्ट को भी एक-एक सफलता मिली।