Cricket Image for राजस्थान रॉयल्स ने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को दी सलाह, 'हनीमून पर मालदीव जाएं' (Jasprit Bumrah, Image Source: IANS)
इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स ने टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को शादी की बधाई देने के दौरान मजेदार सलाह देते हुए कहा है कि उन्हें अप्रैल-मई में हनीमून के लिए मालदीव जाना चाहिए।
बुमराह सोमवार को टीवी एंकर संजना गणेशन के साथ परिणय सूत्र में बंधे। उन्हें कई क्रिकेटरों ने बधाई दी थी। लेकिन राजस्थान ने बुमराह को मजेदार अंदाज में बधाई देते हुए हनीमून पर मालदीव जाने की सलाह दे डाली।
उल्लेखनीय है कि अप्रैल-मई में आईपीएल 2021 का आयोजन होना है। बुमराह आईपीएल में मुंबई इंडियंस की ओर से खेलते हैं।