ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल (नाबाद 50) की शानदार पारी के दम पर रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने यहां दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2021 के 43वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को सात विकेट से हराकर प्वाइंट्स टेबल में अपनी जगह और भी मज़बूत कर ली है।
इस मैच में बेशक राजस्थान को हार का सामना करना पड़ा हो लेकिन इसके बावजूद तेज़ गेंदबाज़ मुस्तफिज़ुर रहमान सुर्खियों में हैं। रहमान ने ना सिर्फ गेंद के साथ दो विकेट लिए बल्कि बाउंड्री लाइन पर भी ऐसा करतब दिखाया जिससे उनकी चौतरफा तारीफ की जा रही है।
ये घटना उस समय घटित हुई जब कार्तिक त्यागी आरसीबी की पारी का नौवां ओवर कर रहे थे और इस ओवर की पांचवीं गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल ने शानदार हुक शॉट खेला जो छक्के के लिए जाता दिख रहा था लेकिन रास्ते में मुस्तफिज़ुर रहमान आ गए और उन्होंने करिश्माई फील्डिंग करते हुए टीम के लिए ना सिर्फ छक्का रोका बल्कि पांच रन भी बचाए।
Fizz...
— Mizanur Rahman (@immizan12) September 30, 2021
Cutter Master, Death Over Specialist, Bird & more...#MustafizurRahman pic.twitter.com/5yNb4tj8rz