Rajasthan vs RCB (Image Credit: BCCI)
राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 13वें संस्करण के 15वें मैच में शनिवार को यहां शेख जाएद स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। राजस्थान की टीम तीन मैचों में दो जीत और एक हार के साथ चार अंक लेकर पांचवें नंबर पर है। वहीं, बेंगलोर भी इतने ही मैचों में इतने ही जीत और हार तथा अंकों के साथ छठे नंबर पर है।
राजस्थान अपना पिछला मैच हार चुकी है जबकि बेंगलोर अपना पिछला मैच जीत चुकी है।
राजस्थान ने अंकित राजपूत की जगह महिपाल लोमरोर को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। बेंगलोर ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कोई बदलाव नहीं किया है।