रॉबिन उथप्पा (Robin Uthappa) IPL 2021 में एमएस धोनी (MS Dhoni) की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) में खेलते हुए नजर आएंगे। उन्हें राजस्थान रॉयल्स ने कैश डील में चेन्नई को ट्रेड किया है। 35 वर्षीय उथप्पा इससे पहले आईपीएल में मुंबई इंडियंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, पुणे वॉरियर्स और कोलकाता नाइट राइडर्स का भी हिस्सा थे। राजस्थान ने पिछले सीजन में उथप्पा को 3 करोड़ रुपये में खरीदा था।
उथप्पा आईपीएल के इतिहास के सबसे सफल बल्लेबाजों में से एक हैं। वह शुरूआत से इस टूर्नामेंट में खेल रहे हैं औऱ अब तक 189 मैचों में 129.99 की स्ट्राइक रेट से 4607 रन बनाए हैं, जिसमें 24 अर्धशतक जड़ चुके हैं।
उथप्पा आईपीएल 2014 में 660 रन बनाकर ऑरेंज कैप विजेता रहे थे और कोलकाता नाइट राइडर्स को दूसरी बार चैंपियन बनाने में अहम रोल निभाया था।
Uthappa Traded To CSK!!
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) January 21, 2021
Latest Cricket News @ https://t.co/pFne6ZJBoJ
.
.#ipl #ipl2021 #iplauction #iplretention #rajasthanroyals #chennaisuperkings #robinuthappa pic.twitter.com/rgqSjD910y