Advertisement
Advertisement
Advertisement

जॉस बटलर कैसे बने धोनी के फैन?, RR के बल्लेबाज ने शेयर किया किस्सा

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर (Jos Buttler) सीएसके (CSK) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) के बहुत बड़े फैन रहे हैं। जॉस बटलर कई मौकों पर सीएसके के कप्तान एम एस धोनी की तारीफ कर

Advertisement
Rajasthan Royals wicketkeeper batsman Jos Buttler admirer former Indian captain MS Dhoni in hindi
Rajasthan Royals wicketkeeper batsman Jos Buttler admirer former Indian captain MS Dhoni in hindi (Jos Buttler and MS Dhoni)
Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
Oct 31, 2020 • 02:12 PM

राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) के विकेटकीपर बल्लेबाज जॉस बटलर (Jos Buttler) सीएसके (CSK) के कप्तान एम एस धोनी (MS Dhoni) के बहुत बड़े फैन रहे हैं। जॉस बटलर कई मौकों पर सीएसके के कप्तान एम एस धोनी की तारीफ कर चुके हैं। हाल ही में जॉस बटलर ने धोनी की 7 नंबर की जर्सी के साथ एक तस्वीर भी शेयर की थी जिसे सोशल मीडिया पर फैंस ने काफी पंसद किया था।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma
October 31, 2020 • 02:12 PM

इस बीच टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत के दौरान जॉस बटलर ने धोनी की जमकर तारीफ की है। बटलर ने कहा, 'मुझे मैदान पर उनका प्रदर्शन काफी पसंद है। वह काफी कूल और शांत हैं। मुझे उनकी विस्फोटक बल्लेबाजी और हेलीकॉप्टर शॉट काफी पसंद है। मैंने हमेशा टीवी पर आईपीएल देखा। मुझे उनके द्वारा खेली गईं कुछ शानदार पारियां अभी भी याद है। एक चीज जो मुझे बहुत पसंद है और जिसने मुझे उनका फैन बनाया वह है 2011 का विश्व कप फाइनल। वह बल्लेबाजी करने के लिए बाहर आए और उन्होंने टीम को जीत दिला दी।'

Trending

बटलर ने आगे कहा, 'जिस तरह से उन्होंने छक्के के साथ 2011 का विश्व कप फाइनल जीताया वह प्रेरणादायक है। यह आवाज हमेशा मेरे कानों में गूंजती रहती है।' बता दें कि आईपीएल सीजन 13 में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) टीम का सफर काफी उतार-चढ़ाव से भरा हुआ रहा है। राजस्थान की टीम ने कल के मुकाबले में किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) को हराकर इस टूर्नामेंट में अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है। 

प्राइस टैग पर बोले जॉस बटलर: बटलर ने कहा, 'प्राइस टैग, अपेक्षाओं को जोड़ता है। यह एक कौशल है जिसे आपको सीखना होता है। सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी इन सब चीजों को किनारे रखकर आने वाली गेंद पर ध्यान केंद्रित करते हैं। जब बेन स्टोक्स और मैं एक साथ बल्लेबाजी कर रहे होते हैं तब हम सिर्फ गेंद पर ध्यान केंद्रित करते हैं। हम वास्तव में बाहरी अपेक्षाओं के बारे में ज्यादा नहीं सोचते हैं। मैं एक तरह से बल्लेबाजी करने की कोशिश नहीं करता मैं स्थिति के अनुसार खेलता हूं।'

Advertisement

Advertisement