RCB vs SRH मैच में बिना कप्तानी किए भी रजत पाटीदार पर लगा 24 लाख रुपये का जुर्माना, पैट कमिंस को भी (Image Source: Twitter)
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) पर शुक्रवार (23 मई) को दोनों टीमों के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगा है।
7 अप्रैल के बाद आरसीबी का इस सीजन का यह स्लो ओवर रेट से जुड़ी आईपीएल की आचार संहिता का दूसरा अपराध है, जिस कारण पाटीदार पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं इम्पैक्ट प्लेयर सहित अंतिम 12 में शामिल अन्य सदस्यों पर या तो 6 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25% (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया है।
वहीं सनराइजर्स हैदराबाद का इस सीजन स्लो ओवर रेट से जुड़ा पहला अपराध है, इसलिए कमिंस पर 12 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है।