Advertisement

RCB vs SRH मैच में बिना कप्तानी किए भी रजत पाटीदार पर लगा 24 लाख रुपये का जुर्माना, पैट कमिंस को भी मिला बड़ी सजा

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) पर शुक्रवार (23 मई) को दोनों टीमों के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना...

Advertisement
RCB vs SRH मैच में बिना कप्तानी किए भी रजत पाटीदार पर लगा 24 लाख रुपये का जुर्माना, पैट कमिंस को भी
RCB vs SRH मैच में बिना कप्तानी किए भी रजत पाटीदार पर लगा 24 लाख रुपये का जुर्माना, पैट कमिंस को भी (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 24, 2025 • 12:10 PM

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान रजत पाटीदार (Rajat Patidar) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) पर शुक्रवार (23 मई) को दोनों टीमों के बीच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2025 के मुकाबले में स्लो ओवर रेट के लिए जुर्माना लगा है।  

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
May 24, 2025 • 12:10 PM

7 अप्रैल के बाद आरसीबी का इस सीजन का यह स्लो ओवर रेट से जुड़ी आईपीएल की आचार संहिता का दूसरा अपराध है, जिस कारण पाटीदार पर 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है। वहीं इम्पैक्ट प्लेयर सहित अंतिम 12 में शामिल अन्य सदस्यों पर या तो 6 लाख रुपये या उनकी मैच फीस का 25% (जो भी कम हो) जुर्माना लगाया गया है।

वहीं सनराइजर्स हैदराबाद का इस सीजन स्लो ओवर रेट से जुड़ा पहला अपराध है, इसलिए कमिंस पर 12 लाख रुपये जुर्माना लगाया गया है। 

टीम के कप्तान के रूप में पाटीदार को आरसीबी की स्लो ओवर रेट की जिम्मेदारी उठानी पड़ी। हालांकि इस मुकाबले में उनकी जगह जितेश शर्मा ने कप्तानी की थी और चोट के बाद वापसी कर रहे पाटीदार केवल बल्लेबाज के रूप में खेले थे। 

बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के कप्तान संजू सैमसन पर भी स्लो ओवर रेट के दूसरे अपराध के लिए 24 लाख रुपये का जुर्माना लगा था, जबकि टीम के पहले स्लो ओवर रेट के अपराध के दौरान रियान पराग कार्यवाहक कप्तान थे। 

Also Read: LIVE Cricket Score

बता दें कि तीसरी बार स्लो ओवर रेट के लिए कप्तान पर भारी जुर्माना लग सकता है। हालांकि पाटीदार हो या कोई और कप्तान उन पर बैन नहीं लगाया जाएगा। जैसा कि आईपीएल 2024 तक होता था। आईपीएल 2025 से पहले नियम में संशोधन किया गया था, हालांकि मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या अपनी टीम के सीज़न के पहले मैच में बैन झेलना पड़ा था, क्योंकि उनका बैन पिछले सीजन के नियम के अनुसार था। 

Advertisement
Advertisement