हर हाल में RCB के लिए खेलना चाहते थे रजत पाटीदार, बुलावा आते ही अपनी शादी कर दी स्थगित (Image Source: Twitter)
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बल्लेबाज रजत पाटीदार (Rajat Patidar) लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ विजयी शतक जड़कर सुर्खियों में छा गए। पाटीदार ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 54 गेंदों में 12 चौकों औऱ 7 छक्कों की मदद से नाबाद 112 रनों की पारी खेली। अब खबर आई है कि आरसीबी के लिए आईपीएल 2022 खेलने के लिए पाटीदार ने अपनी खुद की शादी स्थगित कर दी।
हिंदी अखबार ‘प्रभातकिरण’ की खबर के अनुसार रजत के पिता मनोहर पाटीदार ने कहा कि इस महीने उनके बेटे की शादी होने वाली थी। लेकिन आरसीबी से बुलाबा आने के बाद मध्य प्रदेश का यह खिलाड़ी अपनी शादी स्थगित कर के मुंबई रवाना हो गया था।
खबर के अनुसार अब 28 साल के रजत की शादी जुलाई के महीने में होगी।