भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के चयनकर्ताओं ने एशिया कप 2025 के लिए जब टीम इंडिया का ऐलान किया तो कई खिलाड़ियों को खुशी से झूमने का मौका मिला तो वहीं, चयन नहीं होने से कुछ खिलाड़ियों के दिल टूट गए और उनमें से एक रजत पाटीदार भी थे जिन्हें एशिया कप के लिए टीम में नहीं चुना गया लेकिन पाटीदार कहां रुकने वाले थे उन्होंने एशिया कप में ना चुने जाने का गुस्सा दलीप ट्रॉफी में निकाला है।
दलीप ट्रॉफी 2025 में सेंट्रल जोन की तरफ से खेल रहे रजत पाटीदार ने नॉर्थ ईस्ट जोन के खिलाफ एक तूफानी शतक लगाकर लाइमलाइट लूट ली। उन्होंने पहले तो सिर्फ 43 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया और उसके बाद अगली 37 गेंदों में उन्होंने एक और अर्द्धशतक लगाकर 80 गेंदों में अपना शतक भी पूरा कर लिया। उनकी इस तूफानी पारी में 18 चौके और 2 छक्के भी शामिल थे।
उनकी ये पारी उन्होंने तब खेली, जब टीम को इसकी सबसे ज्यादा जरूरत थी। आईपीएल 2025 फाइनल के बाद अपना पहला मैच खेल रहे पाटीदार बिल्कुल उसी अंदाज़ में नजर आए जिस अंदाज में उन्होंने आईपीएल में खेला था। मध्य प्रदेश के इस 32 वर्षीय बल्लेबाज़ का प्रथम श्रेणी क्रिकेट में ये 14वां शतक है।पाटीदार आर्यन जुयाल (नाबाद 60) के रिटायर्ड हर्ट होने के बाद बल्लेबाजी करने आए थे और उसके बाद उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा।