जत पाटीदार संभालेंगे RCB की कमान, टीम ने फिल्मी स्टाइल में किया धमाकेदार स्वागत; देखिए VIDEO (Image Source: X)
RCB वाले इस बार कुछ अलग ही मूड में दिख रहे हैं IPL 2025 शुरू होने में बस कुछ दिन बचे हैं और बेंगलुरु की टीम ने अपने नए कप्तान रजत पाटीदार का स्वागत ऐसा किया है कि मानो कोई फिल्म रिलीज़ हो रही हो। जबरदस्त एंट्री दी है नए कप्तान को सोशल मीडिया पर जो वीडियो डाला है, उसमें एक फैन टीम का झंडा थामे हुए है और वो बड़े ही स्टाइल में रजत पाटीदार को थमा देता है। मतलब पूरा सिनेमैटिक फील।
RCB वालों की उम्मीदें इस बार सातवें आसमान पर हैं। कप्तानी छोड़ चुके फाफ डु प्लेसिस की जगह अब रजत पाटीदार को जिम्मेदारी दी गई है। पिछले महीने ही अनाउंस हुआ था कि पाटीदार कप्तानी संभालेंगे और अब वो बेंगलुरु पहुंच गए हैं टीम के कैंप में शामिल होने।
VIDEO: