कोहली एंड कपंनी को टक्कर देने लिए कुक ने चली "अंग्रेजी चाल", कर दिया ऐसा ऐलान ()
8 नवंबर, नई दिल्ली (CRICKETNMORE)। भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट मैच का आगाज 9 नवंबर से होने वाला है। ऐसे में इंग्लैंड की टीम के कप्तान एलेस्टर कुक ने पहले टेस्ट मैच में किस तरह से कोहली एंड कपंनी को टक्कर देगी इस बारे में खुलासा किया है।
OMG: भारत के इस युवा बल्लेबाज ने तोड़ा रोहित शर्मा के 264 रन के रिकॉर्ड को
सोशल मीडिया पर द टेलीग्राफ के रिपोर्टर नीक हॉल्ट ने बताया है कि हसीब हामिद इंग्लैंड के लिए कुक के साथ इंग्लैंड पारी की शुरुआत करेंगे। इसके अलावा इस अंग्रेज रिपॉर्टर की माने तो गैरी बैलेंस को पहले टेस्ट मैच में जगह नहीं मिलेगी और साथ ही नंबर 4 पर डकेट को बल्लेबाजी करने का मौका मिलेगा। गौरतलब है कि गैरी बैलेंस बांग्लादेश के खिलाफ हाल के सीरीज में असफल रहे थे।