एसीसी मेंस इमर्जिंग एशिया कप 2023 का 12वां मुकाबला इंडिया ए और पाकिस्तान ए के बीच बुधवार (19 जुलाई) को आर प्रेमदासा स्टेडियम, कोलंबो में खेला जा रहा है। इस मुकाबले में पाकिस्तान के कप्तान मोहम्मद हारिस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया लेकिन भारत ए के तेज़ गेंदबाज राजवर्धन हंगरगेकर ने हारिस के इस फैसले को गलत साबित करते हुए एक ही ओवर में दो विकेट चटका दिए।
हंगरगेकर ने सबसे पहले पाकिस्तानी सलामी बल्लेबाज सैम अयूब को बिना खाता खोले आउट किया। पारी के चौथे ओवर की दूसरी गेंद को हंगरगेकर ने ऑफ स्टंप के बाहर रखा जिस पर अयूब ने बड़ा शॉट मारने की कोशिश की मगर गेंद उनके बल्ले का किनारा लेते हुए विकेटकीपर ध्रुव जुरेल के दस्तानों में समा गई। इसके बाद इसी ओवर की आखिरी गेंद पर ओमैर यूसुफ के बल्ले का किनारा लगा और फिर से जुरेल ने आसान सा कैच पकड़कर पाकिस्तान को तगड़ा झटका दिया।
एक ओवर में दो विकेट लेने के बाद हंगरगेकर का जश्न देखने लायक था। उनके द्वारा लिए गए दो विकेटों का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है और फैंस इसे काफी पसंद कर रहे हैं। वहीं, अगर इस मैच की बात करें तो ताजा समाचार लिखे जाने तक पाकिस्तान ए ने 45 रन पर अपने 3 विकेट गंवा दिए हैं और यहां से उनके बल्लेबाज दबाव में नजर आ रहे हैं। ऐसे में ये देखना दिलचस्प होगा कि पाकिस्तानी टीम भारत के सामने कितना बड़ा लक्ष्य रख पाती है।
Pace is Pace Yaar, right?
— FanCode (@FanCode) July 19, 2023
Hangargekar with two wickets early in the game!#INDvPAK #LIVEonFanCode pic.twitter.com/WCqF7vO4bS