Cricket Image for Ramiz Raja Announces Ecb Chief Resignation Like Journalist Quickly Deleted His Pos (Ramiz Raja (Image Source: Google))
पाकिस्तान के पूर्व बल्लेबाज रमीज राजा को भले ही हाल ही में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) का अध्यक्ष बना दिया गया हो, लेकिन उनके अंदर का कमेंटेटर अभी भी जिंदा है। पुरानी आदतें मुश्किल से जाती हैं, ऐसा ही कुछ देखने को मिला रमीज राजा के एक ट्वीट में जब उन्होंने ईसीबी प्रमुख के इस्तीफे की पेशकश की खबर ऐसे दी जैसे वो कॉम बॉक्स में ऑन-एयर हों या कोई पत्रकार हों।
रमीज राजा ने ट्वीट कर लिखा था, 'Breaking: ईसीबी प्रमुख ने इस्तीफा दे दिया है।' रमीज राजा शायद इस ट्वीट को करने से पहले यह बात भूल गए कि वो अब पीसीबी चीफ हैं। दूसरे देश के क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष द्वारा इस घोषणा ट्वीट ने सभी को चौंका दिया और लोग जमकर इसपर रिएक्ट भी कर रहे हैं।
