Advertisement
Advertisement
Advertisement

रणजी ट्रॉफी 2016 में मोहम्मद कैफ रहे फ्लॉप, संन्यास लेने की सोच सकते हैं

वलसाड, 24 नवंबर (CRICKETNMORE)। हैदराबाद ने रणजी ट्रॉफी के सातवें दौर के मैच में गुरुवार को छत्तीसगढ़ को 44 रनों से हरा दिया।

Advertisement
Image for रणजी ट्रॉफी : हैदराबाद ने छत्तीसगढ़ को 44 रनों से हराया
Image for रणजी ट्रॉफी : हैदराबाद ने छत्तीसगढ़ को 44 रनों से हराया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 24, 2016 • 10:22 PM

वलसाड, 24 नवंबर (CRICKETNMORE)। हैदराबाद ने रणजी ट्रॉफी के सातवें दौर के मैच में गुरुवार को छत्तीसगढ़ को 44 रनों से हरा दिया। सरदार वल्लभभाई पटेल स्टेडियम में हुए मैच के चौथे दिन गुरुवार को चौथी पारी में 286 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए छत्तीसगढ़ की टीम भरपूर संघर्ष करने के बाद 241 रनों पर ऑलआउट हो गई। मोहाली टेस्ट मैच से पहले भारत के लिए आई बड़ी खुशखबरी, कोहली को मिलेगा ये बड़ा फायदा

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 24, 2016 • 10:22 PM

मोहम्मद कैफ की कप्तानी में पहली बार रणजी ट्रॉफी खेल रही छत्तीसगढ़ के गेंदबाजों ने तो अच्छा प्रदर्शन किया और हैदराबाद की दूसरी पारी मात्र 122 रनों पर ढहा दी। लेकिन बल्लेबाज दिन भर क्रीज पर टिके नहीं रह सके। OMG: गेंद से छेड़छाड़ के मामले में कोहली के बारे में खुद अनिल कुंबले का आया ऐसा बयान, जरूर जानें

Trending

टीम तो हार गई, लेकिन मैच में कुल 10 विकेट लेने वाले छत्तीसगढ़ के गेंदबाज पंकज राव को मैन ऑफ द मैच चुना गया। छत्तीसगढ़ को अपने शीर्ष तीन बल्लेबाजों के सस्ते में पवेलियन लौटने का खामियाजा भुगतना पड़ा। सलामी बल्लेबाज साहिल गुप्ता ने सात और वन डाउन पर उतरने वाले मनोज सिंह ने 19 रन बनाए, जबकि एक अन्य सलामी बल्लेबाज अभिमन्यु चौहान खाता खोले बगैर लौट गए। गंभीर का करियर खतरे में, खुलासा

इसके बाद अमनदीप खारे (44), आशुतोष सिंह (67), कैफ (22), अवनीश धालीवाल (31) और सुमित रुइकर (33) ने पुरजोर संघर्ष किया, लेकिन दिन का खेल खत्म होने से थोड़ा ही पहले छत्तीसगढ़ की पूरी टीम पवेलियन लौट चुकी थी।

टॉस हारकर पारी की शुरुआत करते हुए हैदराबाद ने कप्तान एस. बद्रीनाथ (134) और बवानका संदीप (96) की बदौलत पहली पारी में 351 रन बनाए थे। जवाब में छत्तीसगढ़ की पहली पारी साहिल गुप्ता (55) और अभिमन्यु (55) की बदौलत मिली बेहतरीन शुरुआत के बावजूद 188 रनों पर ही सिमट गई थी। हैदराबाद की मौजूदा सत्र में छह मैचों में यह तीसरी जीत है और मैच के पूरे अंक लेकर हैदराबाद ग्रुप-सी में दूसरे स्थान पर पहुंच गया। फॉफ डु प्लेसिस ने चली ऐसी शैतानी चाल, डेविड वॉर्नर नहीं कर पाए ओपनिंग

 

Advertisement

TAGS
Advertisement