नई दिल्ली, 10 दिसम्बर (CRICKETNMORE)। शिवम चौधरी (नाबाद 55) और अल्मास शौकत (नाबाद 61) की नाबाद अर्धशतकीय पारियों की बदौलत उत्तर प्रदेश ने रणजी ट्रॉफी के नौवें दौर में ग्रुप-ए के मैच में बड़ोदा के खिलाफ अपनी दूसरी पारी में शुक्रवार को तीसरे दिन का खेल समाप्त होने तक बिना कोई विकेट गंवाए 117 रन बना लिए हैं। नासिक के गोल्फ क्लब ग्राउंड पर खेले जा रहे इस मैच में चौधरी और शौकत के बीच 117 रनों की अहम साझेदारी हुई है और दोनों ही क्रीज पर डटे हुए हैं।
EXCLUSIVE VIDEO: जब पार्थिव पटेल लाइव मैच के दौरान बने सुपरमैन धोनी..
उत्तर प्रदेश ने इससे पहले अपनी पहली पारी में कुलदीप यादव (117) की शतकीय पारी की बदौलत 481 रनों का मजबूत स्कोर बनाया था। इसके जवाब में बड़ोदा ने केदार देवधर (157), स्वप्निल सिंह (95) और कप्तान इरफान पठान (81) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर उत्तर प्रदेश के खिलाफ सभी विकेट गवांकर 458 रन बनाए थे।