रणजी ट्रॉफी 2016ओडिशा ने महाराष्ट्र को पारी और 118 रनों से हराया ()
नई दिल्ली, 1 दिसंबर | ओडिशा ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच में बुधवार को महाराष्ट्र को पारी और 118 रनों से हरा दिया। वायनाड के कृष्णगिरी मैदान पर खेले जा रहे मैच के दूसरे दिन मंगलवार के स्कोर 311 रनों पर नौ विकेट से आगे खेलने उतरी ओडिशा की पहली पारी जल्द ही 319 रनों पर समाप्त हो गई। उसके लिए बिपलब समांत्री ने 89 और दीपक बेहरा ने 58 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में महाराष्ट्र अपनी दूसरी पारी में 107 रन ही बना सकी। उसने अपनी पहली पारी में 98 रन ही बनाए थे। दूसरी पारी में समांत्री ने चार विकेट हासिल किए जबकि सूर्यकांत प्रधान ने तीन विकेट लिए।