रणजी ट्रॉफी 2016: ओडिशा ने महाराष्ट्र को पारी और 118 रनों से हराया
नई दिल्ली, 1 दिसंबर | ओडिशा ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच में बुधवार को महाराष्ट्र को पारी और 118 रनों से हरा दिया। वायनाड के कृष्णगिरी मैदान पर खेले जा रहे मैच के दूसरे दिन मंगलवार के स्कोर
नई दिल्ली, 1 दिसंबर | ओडिशा ने रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी के मैच में बुधवार को महाराष्ट्र को पारी और 118 रनों से हरा दिया। वायनाड के कृष्णगिरी मैदान पर खेले जा रहे मैच के दूसरे दिन मंगलवार के स्कोर 311 रनों पर नौ विकेट से आगे खेलने उतरी ओडिशा की पहली पारी जल्द ही 319 रनों पर समाप्त हो गई। उसके लिए बिपलब समांत्री ने 89 और दीपक बेहरा ने 58 रनों का योगदान दिया। इसके जवाब में महाराष्ट्र अपनी दूसरी पारी में 107 रन ही बना सकी। उसने अपनी पहली पारी में 98 रन ही बनाए थे। दूसरी पारी में समांत्री ने चार विकेट हासिल किए जबकि सूर्यकांत प्रधान ने तीन विकेट लिए।
PHOTOS: युवराज सिंह बंधे परिणय सूत्र में, हेजल कीच लग रही हैं परी जैसी, देखिए फोटो
दिल्ली ने रणजी ट्रॉफी के अपने मैच के दूसरे दिन बुधवार को विदर्भ के खिलाफ पहली पारी में आठ विकेट गंवाते हुए 250 रन बना लिए हैं और साथ ही 67 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। श्री सिवासुब्राम्णयम नाडार कॉलेज मैदान पर खेले जे रहे इस मैच में दिन का खेल खत्म होने तक मनन शर्मा (नाबाद 82) और विकास टोकस (नाबाद 28) विकेट पर जमे हुए हैं।
दूसरे दिन मंगलवार के अपने स्कोर 12 रनों पर एक विकेट के नुकसान से आगे खेलने उतरी दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही। उसने प्रदीप सांगवान और उन्मुक्त चंद के रूप में दो विकेट जल्दी गंवा दिए। लेकिन इसके बाद मध्य क्रम में ऋषभ पंत (29), नितिश राणा (27), मिलांद कुमार (37) और मनन की पारियों के बाद दिल्ली बढ़त लेने में कामयाब रही।
VIDEO: पार्थिव पटेल से बल्लेबाजी के दौरान हुई ऐसी गलती कि कोच कुंबले से हंसे बिना नहीं रहा गया
विदर्भ के लिए रजनीश गरबानी ने सर्वाधिक चार विकेट लिए जबकि ललित यादव ने तीन विकेट हासिल किए। पाटियाला में खेले जा रहे मैच में सौराष्ट्र ने अपनी पहली पारी में छह विकेट के नुकसान पर 297 रन बना लिए हैं और कर्नाटक पर 97 रनों की बढ़त भी हासिल कर ली है।
ध्रुव पांडव स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच के दूसरे दिन की समाप्ति तक प्रेरक मांकड (नाबाद 100) और कमलेश माकवाना (नाबाद 30) रन बनाकर खेल रहे हैं। अपने मंगलवार के स्कोर 19 रनों पर दो विकेट से आगे खेलने उतरी सौराष्ट्र की टीम का मध्य क्रम असफल रहा लेकिन स्नेल पटेल (87) ने उसे संभाला। जयदेव शाह ने 39 रनों की पारी खेल उनका अच्छा साथ दिया।
इन दोनों के जाने के बाद मांकड और माकवाना ने टीम को मजबूती प्रदान की। दोनों के बीच सातवें विकेट के लिए 101 रनों की साझेदारी हो चुकी है। कर्नाटक के लिए कप्तान विनय कुमार ने चार विकेट लिए। अब्ररार काजी को दो सफलताएं मिलीं। विजिनाग्राम में खेले जा रहे मैच में झारखंड ने असम को पहली पारी में 126 रनों पर ही ढेर कर दिया।
विराट कोहली ने रचा इतिहास, टेस्ट करियर में पहली बार इस मुकाम पर पहुंचे
डॉ पीवीजी राजु एसीए स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में खेले जा रहे ग्रुप-बी के इस मैच में झारखंड ने असम पर 190 रनों की बढ़त ले ली है। असम की तरफ से पल्लवकुमार दास (30) और अरुण कार्तिक (27) ने सर्वाधिक रन बनाए। झारखंड के लिए राहुल शुक्ला ने चार विकेट लिए जबकि अजय यादव, आशीष कुमार, शाहबाज नदीम ने दो-दो विकेट लिए।
Trending