इऱफान पठान ()
30 सितंबर। क्रिकेटर इरफान पठान के फैन्स के लिए बड़ी खबर आई है। रणजी ट्रॉफी 2017-18 में इरफान पठान बड़ौदा टीम की कप्तानी करेगें। गौरतलब है कि पिछले रणजी सीजन में भी इरफान पठान ने बड़ौदा टीम की कप्तानी की थी लेकिन पिछले सीजन में बड़ौदा की टीम 8 मैच में से केवल 2 मैच जीतने में सफल रही थी।
IN PICS: दिनेश कार्तिक की वाइफ है बला की खूबसूरत, जरूर देखें
इतना ही नहीं इरफान पठान का परफॉर्मेंस भी पिछले रणजी सीजन में कोई खास नहीं रहा था और सिर्फ 11 विकेट ले पाए थे और बल्लेबाजी में 22.44 की औसत के साथ बना पाने में सफल रहे थे।
ऐसे में अब इस सीजन में इऱफान पठान एक नए जोश के साथ टीम में शामिल हैं और उम्मीद की जा रही है कि रणजी ट्रॉफी 2017-18 में कुछ कमाल का परफॉर्मेंस करके अपने फैन्स को झुमने का मौका देगें। रणजी ट्रॉफी 2017 में बड़ौदा टीम अपना पहला मैच मध्यप्रदेश के खिलाफ खेलेगी।