Advertisement

रणजी ट्रॉफी में स्नेल पटेल का अर्धशतक, सौराष्ट्र की टीम दूसरे दिन कर्नाटक के खिलाफ 7 विकेट पर 227 रन

25 जनवरी।  स्नेल पटेल (85) की अर्धशतकीय पारी के दम पर सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को स्टम्प्स तक सात विकेट के नुकसान पर 227 रन बना लिए हैं। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी इस

Advertisement
रणजी ट्रॉफी में स्नेल पटेल का अर्धशतक, सौराष्ट्र की टीम दूसरे दिन कर्नाटक के खिलाफ 7 विकेट पर 227 रन
रणजी ट्रॉफी में स्नेल पटेल का अर्धशतक, सौराष्ट्र की टीम दूसरे दिन कर्नाटक के खिलाफ 7 विकेट पर 227 रन (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jan 25, 2019 • 06:16 PM

25 जनवरी।  स्नेल पटेल (85) की अर्धशतकीय पारी के दम पर सौराष्ट्र ने रणजी ट्रॉफी के सेमीफाइनल मैच के दूसरे दिन शुक्रवार को स्टम्प्स तक सात विकेट के नुकसान पर 227 रन बना लिए हैं। एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में जारी इस मैच में कर्नाटक के गेंदबाज रोनित मोर ने सबसे अधिक पांच विकेट लिए हैं। सौराष्ट्र के अर्पित वसावाडा 26 रन पर नाबाद हैं।

कर्नाटक ने अपनी पहली पारी में श्रेयस गोपाल (87), श्रीनिवास शरथ (83) और कप्तान मनीष पांडे (62) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 275 रनों का स्कोर खड़ा किया था।

इस पारी में सौराष्ट्र के लिए कप्तान जयदेव उनादकट ने सबसे अधिक चार विकेट लिए। इसके अलावा, कमलेश माकवाना ने तीन, धर्मेद्र जडेजा ने दो विकेट हासिल किए। इसके अलावा, चेतन सकारिया को एक सफलता मिली। 

अपनी पहली पारी खेलने उतरी सौराष्ट्र को कर्नाटक ने अच्छी शुरुआत नहीं लेने दी। रोनित ने हार्विक देसाई (16) के रूप में टीम का पहला विकेट गिराया। वह मनीष पांडे के हाथों लपके गए। 

इसके बाद स्नेल का साथ देने आए विश्वराज जडेजा (5) को रोनित ने मैदान पर टिकने नहीं दिया और श्रीनिवास शरथ के हाथों कैच आउट कर पवेलियन का रास्ता दिखाया। 

स्नेल ने तीसरे विकेट के लिए चेतेश्वर पुजारा (45) के साथ 74 रनों की साझेदारी कर टीम को संभालने की कोशिश करते हुए स्कोर 137 रनों तक पहुंचाया। इसी स्कोर पर श्रेयस गोपाल ने स्नेल का विकेट गिराने के साथ इस साझेदारी को तोड़ दिया।

पुजारा ने शेल्डन जैक्सन (46) के साथ 41 रन जोड़े थे कि अभिमन्यु मिथुन ने पुजारा को पवेलियन का रास्ता दिखा दिया। 223 के स्कोर पर रोनित ने शेल्डन को भी आउट कर सौराष्ट्र का पांचवां विकेट गिराया। 

इसी स्कोर पर रोनित ने प्रेरक मानकड को खाता खोलने का मौका दिए बगैर पवेलियन भेज दिया। इसके बाद अर्पित ने कमलेश माकवाना (1) के साथ चार ही रन जोड़े थे कि रोनित ने कमलेश को 227 के स्कोर पर आउट कर दिया। इसके साथ ही दिन का खेल समाप्त हो गया।  इस पारी में रोनित के अलावा कर्नाटक के लिए श्रेयस गोपाल और अभिमन्यु ने एक-एक विकेट लिए हैं। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
January 25, 2019 • 06:16 PM

Trending

Advertisement

TAGS
Advertisement