रणजी ट्रॉफी : पंजाब को हराकर बंगाल क्वार्टर फाइनल में पहुंचा, बंगाल के इस गेंदबाज की घातक गेंदबाजी !
पटियाला, 14 फरवरी | बंगाल ने यहां ध्रूव पांडोवे स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी के इलिट ग्रुप मैच में पंजाब को हरा क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। पंजाब को जीतने के लिए 190 रन बनाने थे। मैच
पटियाला, 14 फरवरी | बंगाल ने यहां ध्रूव पांडोवे स्टेडियम में खेले गए रणजी ट्रॉफी के इलिट ग्रुप मैच में पंजाब को हरा क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है। पंजाब को जीतने के लिए 190 रन बनाने थे। मैच के तीसेर दिन शुक्रवार को वह अपनी दूसरी पारी में सिर्फ 141 रन ही बना सकी।
बंगाल के लिए शाहबाज अहमद ने चार विकेट लिए। आकाशदीप के हिस्से दो सफलताएं आईं। अर्णब नंदी और प्रसाद के हिस्से एक-एक विकेट आया।
Trending
बंगाल ने अपनी पहली पारी में 138 रन बनाए थे। पंजाब ने दूसरी पारी में 151 रन बना 13 रनों की बढ़त ले ली। बंगाल ने दूसरी पारी में 202 रन बना पंजाब को 190 रनों का लक्ष्य दिया जिसे वो हासिल नहीं कर पाई।
पंजाब की तरफ से रमनदीप सिंह एक छोर पर खड़े रहे लेकिन दूसरे छोर से उन्हें साथ नहीं मिला। रमनदीप ने नाबाद 69 रनों की पारी खेली जिसमें छह चौके और एक छक्का शामिल रहा।
रमनदीप के अलावा सिर्फ अनमोल मल्होत्रा (17), कप्तान मनदीप सिंह (17) और कृष्णा अलंग ही दहाई के आंकड़े में पहुंच सके।