आईपीएल 2022 मेगा ऑक्शन में लखनऊ सुपरजाएंट्स ने मनीष पांडे को अपनी टीम में शामिल किया है। ऑक्शन में 4.60 करोड़ लूटने के बाद कर्नाटक के कप्तान मनीष पांडे ने रणजी ट्रॉफी का धमाकेदार आगाज़ किया है। पांडे ने साल 2022 सीज़न में कर्नाटक के पहले ही रणजी ट्रॉफी मैच में अपनी बल्लेबाज़ी से कोहराम मचा दिया।
पांडे ने रेलवे के गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और महज 83 गेंदों पर ही शतक पूरा कर दिया। चेन्नई के आईजी गुरुनानक कॉलेज ग्राउंड में कर्नाटक के कप्तान ने आतिशी बल्लेबाज़ी करते हुए मैदान के चारों और शॉट खेले और अपनी आतिशी पारी में 11 चौकों और 10 छक्के लगा दिए।
अक्सर धीमी बल्लेबाज़ी के लिए ट्रोल किए जाने वाले पांडे ने आईपीएल वाले अंदाज़ में बल्लेबाज़ी करते हुए सभी को हैरान कर दिया। कर्नाटक की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और ओपनर मयंक अग्रवाल 16 और देवदत पडिक्कल 21 रन बनाकर अपना विकेट गंवा बैठे थे लेकिन इसके बाद मनीष पांडे नाम का ऐसा तूफान आया जो रेलवे के गेंदबाज़ों को अपने साथ उड़ा ले गया।
Manish Pandey
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 17, 2022
.
.#Cricket #RanjiTrophy #ManishPandey #IndianCricket pic.twitter.com/sUdPve6O0H