Advertisement
Advertisement
Advertisement

रणजी ट्रॉफी में दिल्ली ने हैदराबाद को 7 विकेटों से दी मात, धवन और ईशांत शर्मा रहे मैच के हीरो !

दिल्ली, 28 दिसम्बर| दिल्ली ने अपने दो अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों शिखर धवन और ईशांत शर्मा के दम पर रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच के चौथे और आखिरी दिन शनिवार को हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया। इस सीजन में

Advertisement
रणजी ट्रॉफी में दिल्ली ने हैदराबाद को 7 विकेटों से दी मात, धवन और ईशांत शर्मा रहे मैच के हीरो ! Imag
रणजी ट्रॉफी में दिल्ली ने हैदराबाद को 7 विकेटों से दी मात, धवन और ईशांत शर्मा रहे मैच के हीरो ! Imag (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Dec 28, 2019 • 05:52 PM

दिल्ली, 28 दिसम्बर| दिल्ली ने अपने दो अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों शिखर धवन और ईशांत शर्मा के दम पर रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच के चौथे और आखिरी दिन शनिवार को हैदराबाद को सात विकेट से हरा दिया। इस सीजन में दिल्ली की यह पहली जीत है। ईशांत ने दोनों पारियों में चार-चार विकेट लेकर हैदराबाद को बड़ा स्कोर नहीं करने दिया। ईशांत से पहले धवन ने पहली पारी में 140 रन बनाकर दिल्ली को 284 रनों का स्कोर दिया। दिल्ली ने फिर हैदराबाद को पहली पारी में सिर्फ 69 रनों पर ढेर कर दिया और हैदराबाद को फॉलोऑन दिया।

दूसरी पारी में हैदराबाद ने तन्यम अग्रवाल (103) और मेहेदी हसन (71) के दम पर 198 रन बना दिल्ली को 84 रनों का मामूली लक्ष्य दिया। इस लक्ष्य को दिल्ली ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।

दिल्ली ने दिन की शुरुआत 24 रनों पर बिना किसी नुकसान के ही थी। इसी स्कोर पर मोहम्मद सिराज ने कुणाल चंदेला (6) को आउट कर दिल्ली को पहला झटका दिया। शिखर धवन (21) 46 के कुल स्कोर पर रवि किरण का शिकार बने। नीतीश राणा (6) को भी रवि किरण ने आउट किया। ध्रूव शौरे ने 32 और जोंटी सिद्धू ने सात रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
December 28, 2019 • 05:52 PM

Trending

Advertisement

Advertisement