Advertisement

रणजी ट्रॉफी: दिल्ली के सामने लड़खड़ाई हिमाचल प्रदेश की टीम,वरुण सूद ने बरपाया कहर

नई दिल्ली, 13 नवंबर (CRICKETNMORE)| वरुण सूद (चार विकेट) की अच्छी गेंदबाजी से हिमाचल प्रदेश की टीम यहां फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच के दूसरे दिन मंगलवार को दिल्ली के सामने

Advertisement
varun sood
varun sood (Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Nov 13, 2018 • 11:50 PM

नई दिल्ली, 13 नवंबर (CRICKETNMORE)| वरुण सूद (चार विकेट) की अच्छी गेंदबाजी से हिमाचल प्रदेश की टीम यहां फिरोज शाह कोटला मैदान पर खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-ए के मैच के दूसरे दिन मंगलवार को दिल्ली के सामने लड़खड़ाती दिखी। हिमाचल प्रदेश ने दिल्ली के पहली पारी के स्कोर 317 रनों के जबाव में दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 216 रनों पर ही अपने आठ विकेट खो दिए हैं। वह अभी भी दिल्ली से 101 रन पीछे है। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
November 13, 2018 • 11:50 PM

दिन का खेल खत्म होने तक पंकज जायसवाल 23 और मयंक डागर 21 रन बनाकर खेल रहे थे।

Trending

दिल्ली ने हिमाचल प्रदेश के ऊपरी और मध्यक्रम को तहस नहस कर दिया। हिमाचल प्रदेश ने एक समय अपने छह विकेट महज 58 रनों पर खो दिए थे। यहां से ऋषि धवन ने 64 और एकांत सेन ने 46 रनों की पारी खेल टीम को सस्ते में समेटने से बचा लिया। धवन ने 114 गेंदों में छह चौके और एक छक्के की मदद से अर्धशतकीय पारी खेली। वहीं एकांत ने 71 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए। 

वरुण के अलावा विकास मिश्रा ने दो विकेट लिए। ईशांत शर्मा, कुलवंत खेजोरेलिया को एक-एक सफलता मिली।

इसी ग्रुप के त्रिरुनेवेली में खेले जा रहे एक अन्य मैच में कप्तान अक्षत रेड्डी के नाबाद 248 रनों की बदौलत हैदराबाद ने तमिलनाडु के खिलाफ खेले जा रहे मुकाबले में दूसरे दिन का अंत सात विकेट के नुकसान पर 523 रनों के साथ किया। 

रेड्डी के अलावा बवांका संदीप ने 130 रनों की पारी खेली। इन दोनों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 246 रन जोड़े। संदीप 359 के कुल स्कोर पर आउट हो गए। उन्होंने अपनी पारी में 221 गेंदों का सामना किया और 15 चौकों के अलावा एक छक्का लगाया। 

दिन का खेल खत्म होने तक रेड्डी के साथ चामा मिलिंद नौ रन बनाकर खेल रहे हैं। रेड्डी ने अभी तक 477 गेंदों का सामना किया है और 22 चौकों के अलावा तीन छक्के लगाए।

कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेले जा रहे इस ग्रुप के एक और मैच में कप्तान मनोज तिवारी की नाबाद 201 रनों की पारी के दम पर बंगाल ने मध्यप्रदेश के खिलाफ अपनी पहली पारी नौ विकेट के नुकसान पर 510 रनों पर घोषित कर दी। दिन का खेल खत्म होने तक मध्यप्रदेश ने बिना कोई विकेट खोए 15 रन बना लिए हैं। 

मनोज ने अपनी नाबाद पारी में 279 गेंदों का सामना किया और 20 चौकों के अलावा चार छक्के लगाए। बंगाल के लिए कप्तान के अलावा कौशिक घोष ने 100 रन बनाए। 

मध्य प्रदेश के लिए शुभम शर्मा ने पांच विकेट लिए। 

इसी ग्रुप के तिरुवनंतपुरम में खेले जा रहे एक अन्य मैच में जलज सक्सेना ने नाबाद 127 रनों की पारी खेल केरल को आंध्र प्रदेश के खिलाफ मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है। आंध्र प्रदेश ने अपनी पहली पारी में 254 रन बनाए थे। जबाव में केरल ने दिन का अंत होने तक एक विकेट के नुकसान पर 227 रन बना लिए हैं। 

जलज ने अभी तक 217 गेंदों का सामना किया है और 11 चौके लगाए हैं। उनके साथ रोहन प्रेम 34 रन बनाकर खेल रहे हैं। जलज ने प्रेम के साथ दूसरे विकेट के लिए अभी तक 88 रन जोड़ लिए हैं। केरल ने अपना एक मात्र विकेट अरुण कार्तिक (56) के रूप में खोया। कार्तिक ने जलज के साथ पहले विकेट के लिए 139 रनों की साझेदारी को टीम को मजबूत शुरुआत दी थी। 

इससे पहले, आंध्र प्रदेश ने दिन की शुरुआत आठ विकेट के नुकसान पर 225 रनों के साथ की थी। उसने दूसरे दिन अपने खाते में 29 रनों का इजाफा किया।
 

Advertisement

TAGS
Advertisement