Advertisement

रणजी ट्रॉफी फाइनल : विदर्भ ने पहले दिन बनाए 7 विकेट पर 200 रन

नागपुर, 3 फरवरी - मौजूदा चैम्पियन विदर्भ ने यहां विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सौराष्ट्र के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी फाइनल के पहले दिन रविवार को अपनी पहली पारी में सात विकेट 200 रन बना लिए हैं। मेजबान

Advertisement
Ranji Trophy 2018-19
Ranji Trophy 2018-19 ()
Surendra Kumar
By Surendra Kumar
Feb 03, 2019 • 08:54 PM

नागपुर, 3 फरवरी - मौजूदा चैम्पियन विदर्भ ने यहां विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में सौराष्ट्र के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी फाइनल के पहले दिन रविवार को अपनी पहली पारी में सात विकेट 200 रन बना लिए हैं। मेजबान विदर्भ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया लेकिन नियमित अंतराल पर उसके विकेट गिरते रहे।

विदर्भ को पहला झटका 21 के स्कोर पर संजय रामास्वामी (2) के रूप में लगा। इसके बाद कप्तान फैज फजल (16) भी टीम के 29 के स्कोर पर पवेलियन लौट गए। टीम को सबसे बड़ा झटका अनुभवी बल्लेबाज वसीम जाफर (23) के आउट होने पर लगा। 

मोहित काले ने 35, गणेश सतीश ने 32 और अक्षय वाडकर ने 45 रन बनाए। आदित्य सरवाटे खाता खोले बिना आउट हुए। वाडकर ने 115 गेंदों की पारी में पांच चौके लगाए। 

स्टंप्स के समय अक्षय कारवेनर 31 और अक्षय वखाड़े खाता खोले बिना नाबाद लौटे। कारनेवर ने अब तक 71 गेंदों का सामना किया है जिसमें उन्होंने तीन चौके और एक छक्का लगाया है। 

सौराष्ट्र के लिए कप्तान जयदेव उनादकट को अब तक दो सफलता मिली है। उनके अलावा चेतन सकारिया, प्रेरक माकंड, धर्मेद्रसिंह जडेजा और कमलेश मकवाना ने एक विकेट हासिल किए हैं|

Surendra Kumar
By Surendra Kumar
February 03, 2019 • 08:54 PM

आईएएनएस

Trending

Advertisement

Advertisement