Advertisement

दिलीप ट्रॉफी में नहीं हुआ सेलेक्शन, जलज सक्सेना ने सरेआम निकाली भड़ास

रणजी ट्रॉफी के 2022-23 सीजन में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले जलज सक्सेना को दिलीप ट्रॉफी के लिए नहीं चुना गया जिसके बाद उन्होंने सरेआम अपनी नाराजगी जाहिर की है।

Advertisement
दिलीप ट्रॉफी में नहीं हुआ सेलेक्शन, जलज सक्सेना ने सरेआम निकाली भड़ास
दिलीप ट्रॉफी में नहीं हुआ सेलेक्शन, जलज सक्सेना ने सरेआम निकाली भड़ास (Image Source: Google)
Shubham Yadav
By Shubham Yadav
Jun 18, 2023 • 05:23 PM

रणजी ट्रॉफी 2022-23 सीजन में सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले जलज सक्सेना एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। रणजी में धमाल मचाने के बाद ना सिर्फ वो बल्कि उनके चाहने वाले भी उम्मीद कर रहे थे कि दलीप ट्रॉफी 2023 के लिए साउथ ज़ोन की टीम में उनका चयन जरूर होगा लेकिन चयनकर्ताओं ने उन्हें ना चुनकर हर किसी के होश उड़ा दिए हैं।

Shubham Yadav
By Shubham Yadav
June 18, 2023 • 05:23 PM

यही कारण है कि अब जलज सक्सेना ने टीम में ना चुने जाने के बाद खुद अपना दर्द जाहिर किया है। सोशल मीडिया पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर करके उन्होंने अपनी भड़ास निकाली है लेकिन साथ ही उन्होंने ये भी कहा है कि वो इसके लिए किसी को दोषी नहीं ठहरा रहे हैं। जलज ने अपनी पोस्ट के जरिए ये भी पूछा क्या कभी इससे पहले भी ऐसा हुआ है कि किसी रणजी ट्रॉफी सीज़न में सबसे अधिक विकेट लेने वाले खिलाड़ी को दिलीप ट्रॉफी से बाहर रखा गया हो।

Trending

अपने आधिरकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए केरल के ऑलराउंडर ने लिखा,  "भारत में रणजी ट्रॉफी (एलीट ग्रुप) में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी को दलीप ट्रॉफी में नहीं चुना गया। क्या आप कृपया पता लगा सकते हैं कि क्या भारतीय घरेलू इतिहास में इससे पहले भी कभी ऐसा हुआ है? बस जानना चाहता था। किसी को दोष नहीं दे रहा।"

Also Read: Live Scorecard

आपको बता दें कि जलज सक्सेना ने 2022- 23 रणजी ट्रॉफी में 50 विकेट लिए थे, जिसमें छह बार पांच विकेट और दो बार 10 विकेट हॉल शामिल हैं। उन्होंने एक चार विकेट लेने का रिकॉर्ड भी बनाया, जबकि उनके सर्वश्रेष्ठ आंकड़े 102 रन देकर 11 विकेट थे। चयनकर्ताओं ने हर किसी को हैरान करते हुए जलज सक्सेना के ऊपर वाशिंगटन सुंदर को तरजीह दी है।

Advertisement

Advertisement