Ranji Trophy quarter-finals begin on Thursday ()
नई दिल्ली, 6 दिसम्बर (Cricketnmore)। रणजी ट्रॉफी-2017 के क्वार्टर फाइनल मैच गुरुवार से खेले जाएंगे। क्वार्टर फाइनल मैचों में टूर्नामेंट के चार ग्रुप की शीर्ष दो स्थान पर रहने वाली टीमें मुकाबला करेंगी और सेमीफाइनल में प्रवेश की राह तलाशेंगी।
क्वार्टर फाइनल मैच सात से 11 दिसम्बर के बीच खेले जाएंगे। ग्रुप-ए से कर्नाटक और दिल्ली ने, ग्रुप-बी से गुजरात और केरल ने, ग्रुप-सी से मध्य प्रदेश और मुंबई तथा ग्रुप-डी से विदर्भ और बंगाल ने क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई है। PICS: हार्दिक पांड्या की भाभी पंखुड़ी शर्मा है बेहद खूबसूरत, जरूर देखें
क्वार्टर फाइनल में मौजूदा विजेता गुजरात का सामना बंगाल से जयपुर में, दिल्ली का सामना मध्य प्रदेश से विजयवाड़ा में, केरल की भिड़ंत विदर्भ से सूरत में और कर्नाटक का मुकाबला 41 बार की विजेता मुंबई से नागपुर में होगा।