रणजी ट्रॉफी: इशान के दोहरे शतक का दिल्ली ने दिया करारा जवाब ()
तिरुवनंतपुरम,7 नवंबर (CRICKETNMORE)| दिल्ली ने कप्तान उन्मुक्त चंद (नाबाद 89) और ऋषभ पंत (नाबाद 107) की बदौलत रणजी ट्रॉफी के ग्रुप-बी मुकाबले में मैच के दूसरे दिन रविवार को झारखंड की पहली पारी के विशाल स्कोर (493) के जवाब में तीन विकेट पर 225 रन बना लिए हैं। हालांकि दिल्ली अभी भी पहली पारी के आधार पर झारखंड से 268 रन पीछे है।
बड़ी खबर: टीम इंडिया को मिल गया दूसरा विराट कोहली !
दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 74 के स्कोर तक उसके तीन विकेट गिर चुके थे। हालांकि उन्मुक्त एक छोर संभालकर खड़े थे और उन्हें किसी बल्लेबाज के लंबे साथ का इंतजार था।
उन्मुक्त को यह साझेदारी ऋषभ ने दिलाई। दोनों बल्लेबाजों के बीच अब तक 151 रनों की साझेदारी हो चुकी है। दिल्ली ने ध्रुव शोरे (5), वैभव रावल (1) और नितीश राणा (19) के विकेट गंवाए हैं।