रणजी ट्रॉफी : सूर्यकांत प्रधान के 'छक्के' से हरियाणा 90 पर ढेर, जबाव में ओडिशा पांच विकेट पर 141 रन (twitter)
11 जनवरी। तेज गेंदबाज सूर्यकांत प्रधान के बेहतरीन छह विकेटों के दम पर ओडिशा ने यहां खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के राउंड-5 के एलीट ग्रुप-सी मैच के पहले दिन शनिवार को मेजबान हरियाणा को मात्र 90 रन पर ढेर कर दिया।
ओडिशा ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 141 रन बना लिए हैं और उसे अब तक 51 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी है। टीम के बिप्लव सामंत्रे 97 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 45 और सुजीत लेंका 68 गेंदों पर दो चौकों की बदौलत 21 रन बनाकर नाबाद लौटे।
उनके अलावा देबाशीष सामंत्रे ने पांच, शंतानु मिश्रा ने 17, कप्तान सुभरांशु सेनापति ने 12, गोविंद पोद्दार ने दो और राजेश धुपेर ने 24 रन बनाए। हरियाणा की ओर से कप्तान हर्षल पटेल ने दो और आशीष हुड्डा, अजीत चहल तथा टिनु कुंडु ने एक-एक विकेट लिया।