Advertisement
Advertisement
Advertisement

रणजी ट्रॉफी : सूर्यकांत प्रधान के 'छक्के' से हरियाणा 90 पर ढेर, जबाव में ओडिशा पांच विकेट पर 141 रन

11 जनवरी। तेज गेंदबाज सूर्यकांत प्रधान के बेहतरीन छह विकेटों के दम पर ओडिशा ने यहां खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के राउंड-5 के एलीट ग्रुप-सी मैच के पहले दिन शनिवार को मेजबान हरियाणा को मात्र 90 रन पर ढेर कर

Advertisement
रणजी ट्रॉफी : सूर्यकांत प्रधान के 'छक्के' से हरियाणा 90 पर ढेर, जबाव में ओडिशा पांच विकेट पर 141 रन
रणजी ट्रॉफी : सूर्यकांत प्रधान के 'छक्के' से हरियाणा 90 पर ढेर, जबाव में ओडिशा पांच विकेट पर 141 रन (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jan 11, 2020 • 09:16 PM

11 जनवरी। तेज गेंदबाज सूर्यकांत प्रधान के बेहतरीन छह विकेटों के दम पर ओडिशा ने यहां खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी के राउंड-5 के एलीट ग्रुप-सी मैच के पहले दिन शनिवार को मेजबान हरियाणा को मात्र 90 रन पर ढेर कर दिया।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
January 11, 2020 • 09:16 PM

ओडिशा ने इसके जवाब में दिन का खेल समाप्त होने तक पांच विकेट पर 141 रन बना लिए हैं और उसे अब तक 51 रनों की बढ़त हासिल हो चुकी है। टीम के बिप्लव सामंत्रे 97 गेंदों पर आठ चौकों की मदद से 45 और सुजीत लेंका 68 गेंदों पर दो चौकों की बदौलत 21 रन बनाकर नाबाद लौटे।

Trending

उनके अलावा देबाशीष सामंत्रे ने पांच, शंतानु मिश्रा ने 17, कप्तान सुभरांशु सेनापति ने 12, गोविंद पोद्दार ने दो और राजेश धुपेर ने 24 रन बनाए। हरियाणा की ओर से कप्तान हर्षल पटेल ने दो और आशीष हुड्डा, अजीत चहल तथा टिनु कुंडु ने एक-एक विकेट लिया।

इससे पहले, हरियाणा की टीम प्रधान की घातक गेंदबाजी के आगे 90 रन पर ढेर हो गई। मेजबान टीम के लिए ओपनर शुभम रोहिल्ला ने सर्वाधिक 20, प्रमोद चंडिला ने 16, टिनु कुंडु ने नाबाद 15 आशीष हुड्डा ने 12 और अंकित कुमार ने 10 रन बनाए। ओडिशा के लिए प्रधान के छह विकेटों के अलावा राजेश मोहंती ने दो और बसंत मोहंती तथा पप्पु रॉय ने एक विकेट लिया।

Advertisement

Advertisement