नई दिल्ली, 23 अक्टूबर (CRICKETNMORE): रणजी ट्रॉफी के तीसरे दौर में उत्तर प्रदेश, विदर्भ और मध्य प्रदेश की टीमें पहली पारी में दमदार बल्लेबाजी के बल पर रविवार को ड्रॉ पर समाप्त हुए अपने-अपने मैचों से तीन-तीन अंक लेने में सफल रहीं। घरेलू क्रिकेट प्रारूप के ग्रुप-ए में रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में मध्य प्रदेश और मुंबई के बीच मुकाबला बेहद कांटे का रहा। धोनी ने रचा इतिहास, वनडे में किया ये ऐतिहासिक कारनामा
मध्य प्रदेश ने जहां रजत पाटीदार (106), आदित्य श्रीवास्तव (87) और शुभम शर्मा (83) की बदौलत पहली पारी में 445 रनों का बेहतरीन स्कोर खड़ा किया, वहीं रिकॉर्ड बार चैम्पियन रह चुकी मुंबई ने भी दमदार जवाब देते हुए अखिल हेरवाडकर (153), सिद्धेश लाड (नाबाद 100) और अभिषेक नायर (नाबाद 103) की नायाब पारियों की बदौलत सात विकेट पर 568 रन बनाकर अपनी पहली पारी घोषित की।
दोनों टीमें सिर्फ एक-एक पारी ही खेल सकीं, लेकिन मुंबई ने जबरदस्त बल्लेबाजी के दम पर इस मैच से तीन अंक हासिल किए।