सलमान खान नहीं यह अभिनेता निभाएगा कपिल देव का किरदार ()
18 नवंबर, ऩई दिल्ली (CRICKETNMORE)। काफी दिनों से खबर मीडिया में थी कि वर्ल्ड रप 1983 पर कबीर खान फिल्म बनानें वाले हैं और उस फिल्म में सलमान खान कपिल देव का किरदार निभा सकते हैं। VIDEO: मोहम्मद शमी ने तोड़ी विकेट, एलेस्टर कुक रह गए हक्के बक्के
अब ये खबर आ रही है कि सलमान खान नहीं बल्कि रणवीर सिंह कपिल देव का किरदार निभा सकते हैं। VIDEO: अश्विन ने डकेट और जो रूट को अपनी घूमती गेंद पर फंसा कर इस तरह से भेजा पवेलियन..
खबरो की माने तो इस समय कबीर खान सलमान खान को लेकर ट्यूब लाइट की शूटिंग में वयस्त हैं। इस फिल्म का निर्देशन करने के बाद कबीर खान 1983 पर वर्ल्ड विजेता टीम की गाथा को पर्दे पर उतराने के लिए फिल्म की तैयारी शुरु कर देगें। भारतीय टीम के चयनकर्ता का बयान, इस सीरीज के बाद धोनी ले सकते हैं क्रिकेट से संन्यास