SRH vs DC: राशिद खान ने 'कंजूस' गेंदबाजी से बनाया रिकॉर्ड, IPL इतिहास में ऐसा करने वाले पहले गेंदबाज बने
सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार (27 अक्टूबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेल गए आईपीएल 2020 के 47वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 88 रनों से हरा दिया। गेंदबाजी में सनराइजर्स की इस शानदार जीत के हीरो रहे स्टार...
सनराइजर्स हैदराबाद ने मंगलवार (27 अक्टूबर) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेल गए आईपीएल 2020 के 47वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स को 88 रनों से हरा दिया। गेंदबाजी में सनराइजर्स की इस शानदार जीत के हीरो रहे स्टार स्पिनर राशिद खान, जिन्होंने अपने कोटे के चार ओवरों में सिर्फ 7 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
बेहद किफायती रहते हुए राशिद ने अंजिक्य रहाणे, शिमरोट हेटमायर और अक्षर पटेल को अपना शिकर बनाया। इसके साथ ही उन्होंने कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए।
Trending
राशिद आईपीएल में सबसे ज्यादा बार चार ओवरों में 12 या उससे कम रन देने वाले गेंदबाज बन गए हैं। उन्होंने पांचवीं बाहर यह कारनामा किया है। साथ ही यह आईपीएल में सनराइजर्स हैदराबाद के किसी भी गेंदबाज द्वारा किया गया बेस्ट प्रदर्शन है।
Rashid Khan's bowling figures today: 4-0-7-3
— Sampath Bandarupalli (@SampathStats) October 27, 2020
- Fewest runs conceded by an SRH bowler in four overs
- 5th time conceded 12 or fewer runs in 4 overs in IPL (Most times for any player in IPL)#IPL2020 #SRHvDC
बता दें कि टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में 2 विकेट के नुकसान पर 219 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। रिद्धिमान साहा ने 45 गेंदों में 87, वहीं वॉर्नर ने 34 गेंदों में 66 रन की पारी खेली। इसके जवाब में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 19 ओवरों में सिर्फ 131 रनों पर ही ढेर हो गई।
An incredible spell by Rashid Khan at #IPL2020
— ICC (@ICC) October 27, 2020
overs
wickets
runs
Is he the best spinner in world cricket at the moment? pic.twitter.com/sponRS985b