राशिद खान ने 24 साल की उम्र में बनाया अनोखा रिकॉर्ड, ऐसा करने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज बने (Image Source: Google)
राशिद खान (Rashid Khan) ने सोमवार (23 जनवरी) को न्यूलैंड्स में खेले गए SA20 2023 के मुकाबले में अपनी शानदार गेंदबाजी से इतिहास रच दिया। प्रिटोरिया कैपिटल्स के खिलाफ खेले गए मुकाबले में एमआई केपटाउन के कप्तान राशिद खान ने अपने कोटे के चार ओवरों में 16 रन देकर 3 विकेट हासिल किए। राशिद ने कुसल मेंडिस, राइली रूसो और क्लाइड फोर्टुइन को अपना शिकार बनाया।
इस मुकाबले के दौरान 24 साल राशिद ने टी-20 क्रिकेट में अपने 500 विकेट पूरे कर लिए। इस आंकड़े तक पहुंचने वाले वह दुनिया के दूसरे गेंदबाज बन गए हैं। राशिद के अब 371 मैच की 378 पारियों में 500 विकेट पूरे हो गए हैं। जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 17 रन देकर 5 विकेट रहा है।
Also Read: क्रिकेट के अनसुने किस्से