Advertisement

ZIM टेस्ट सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम की घोषणा, साढ़े 3 साल बाद लौटा ये स्टार खिलाड़ी, 7 अनकैप्ड को मिला मौका

Zimbabwe vs Afghanistan Test Series: जिम्बाब्वे  के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अफगानिस्तान ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में राशिद खान की वापसी हुई है, जिन्होंने अपना आखिरी मैच मार्च

Advertisement
ZIM टेस्ट सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम की घोषणा, साढ़े 3 साल बाद लौटा ये स्टार खिलाड़ी, 7 अनकैप्ड को
ZIM टेस्ट सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम की घोषणा, साढ़े 3 साल बाद लौटा ये स्टार खिलाड़ी, 7 अनकैप्ड को (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 16, 2024 • 11:06 AM

Zimbabwe vs Afghanistan Test Series: जिम्बाब्वे  के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए अफगानिस्तान ने 18 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। टीम में राशिद खान की वापसी हुई है, जिन्होंने अपना आखिरी मैच मार्च 2021 में जिम्बाब्वे के खिलाफ ही खेला था। ग्रोइन इंजरी के कारण वह पिछले कुछ समय से इस फॉर्मेट से दूर थे। 

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 16, 2024 • 11:06 AM

हशमतुल्लाह शाहिदी की कप्तानी वाली इस टीम में सात अनकैप्ड खिलाड़ियों को शामिल  किया गया है। जिसमें बाएं हाथ के तेज गेंदबाज बशीर अहमद औऱ  इस्मत आल को घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करने का इनाम मिला है। 

Trending

टीम में अनकैप्ड अज़मतुल्लाह उमरज़ई, फ़रीद अहमद मलिक, रियाज़ हसन और सेदिकुल्लाह अटल भी हैं, जिन्हें न्यूजीलैंड के खिलाफ इस साल सितंबर में ग्रेटर नौएडा में हुए एकमात्र टेस्ट के लिए चुने गए थे। लेकिन बारिश औऱ मैदान गिला होने के कारण उस मुकाबले में 1 भी गेंद का खेल नहीं हो पाया था। 

जॉनथन ट्रॉट निजी कारणों के चलते इस सीरीज में टीम के साथ रहेंगे, उनकी जगह हामिद हसन हेड कोच की भूमिका निभाएंगे। सीरीज के दोनो टेस्ट मैच बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जाएंगे। पहला मुकाबला 26 दिसंबर और दूसरा टेस्ट 2 जनवरी से शुरू होगा।  फिलहाल दोनों टीमों के बीच लिमिटेव ओवरों की सीरीज खेली जा रही है। 

जिम्बाब्वे के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए अफगानिस्तान टीम

Also Read: Funding To Save Test Cricket

हशमतुल्लाह शाहिदी (कप्तान), रहमत शाह (उपकप्तान), इकराम अलीखाइल (विकेटकीपर), अफसर जजई (विकेटकीपर), रियाज हसन, सेदिकुल्लाह अटल, अब्दुल मलिक, बहीर शाह महबूब, इस्मत आलम, अजमतुल्लाह उमरजई, जहीर खान, जिया उर रहमान अकबर , ज़हीर शहजाद, राशिद खान, यामीन अहमदजई, बशीर अहमद अफगान, नवीद जादरान और फरीद अहमद मलिक।

Advertisement

Advertisement