Advertisement

पिता के निधन के बावजूद मैच खेलने उतरे राशिद खान

एडिलेड, 1 जनवरी (CRICKETNMORE)| दुनिया के नंबर-1 टी-20 गेंदबाज अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान पिता के निधन के बावजूद बिग बैश लीग (बीबीएल) में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलते दिखाई दिए। आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के...

Advertisement
पिता के निधन के बावजूद मैच खेलने उतरे राशिद खान Images
पिता के निधन के बावजूद मैच खेलने उतरे राशिद खान Images (Google)
Athar  Ansari
By Athar Ansari
Jan 01, 2019 • 05:14 PM

एडिलेड, 1 जनवरी (CRICKETNMORE)| दुनिया के नंबर-1 टी-20 गेंदबाज अफगानिस्तान के लेग स्पिनर राशिद खान पिता के निधन के बावजूद बिग बैश लीग (बीबीएल) में एडिलेड स्ट्राइकर्स के लिए खेलते दिखाई दिए। आईसीसी वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, राशिद के पिता का मैच से 24 घंटे पहले रविवार को ही निधन हो गया था। लेकिन इसके बावजूद वह नए साल की पूर्वसंध्या पर सोमवार को सिडनी थंडर के खिलाफ मैदान में उतरे। राशिद ने इस मैच में दो विकेट लिए और अपनी टीम को 20 रनों से जिताने में अहम योगदान दिया। 

Athar  Ansari
By Athar Ansari
January 01, 2019 • 05:14 PM

राशिद ने इंस्टाग्राम पर लिखा, "आज मैंने अपनी जिंदगी के सबसे अहम इंसान को खो दिया। वह मेरे पिता हैं। मुझे अब समझ आ गया है कि आप मुझे हमेशा मजबूत बने रहने के लिए क्यों कहते थे।" 

Also Read
रविचंद्रन अश्विन ने किया अभ्यास, दिए वापसी के संकेत

हालांकि अभी यह स्पष्ट नहीं है कि राशिद आगामी दिनों में वापस अफगानिस्तान जाएंगे या नहीं।

Advertisement
Advertisement

Advertisement