'काबुल में फिर से खून बहना शुरू हो गया है, प्लीज़ अफगानियों को मारना बंद करो'
Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान इस वक्त एक बार फिर से सुर्खियों में है। अफगान सरकार के तालिबान के आगे घुटने टेकने से आखिरकार अफगानिस्तान में तालिबान युग की वापसी हो गई है। खबर ये भी है कि सत्ता हस्तांतरण के बाद...
Afghanistan Crisis: अफगानिस्तान इस वक्त एक बार फिर से सुर्खियों में है। अफगान सरकार के तालिबान के आगे घुटने टेकने से आखिरकार अफगानिस्तान में तालिबान युग की वापसी हो गई है। खबर ये भी है कि सत्ता हस्तांतरण के बाद अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के एयरपोर्ट में एक बार फिर से बम धमाके हुए हैं।
इस घटना में कई लोगों के घायल होने की खबर सामने आ रही है। इस दर्दनाक घटना के बाद अफगानिस्तान क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर राशिद खान ने एक बार फिर से रिएक्ट किया है। उनका ये रिएक्शन काफी इमोशनल कर देने वाला है।
Trending
अफगानिस्तान के स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट से ट्वीट करते हुए लिखा है, "काबुल में फिर से खून बहना शुरू हो गया है, प्लीज़ अफगानियों को मारना बंद करो।"
Kabul is bleeding again
— Rashid Khan (@rashidkhan_19) August 26, 2021
STOP KILLING AFGHAN PLEASE
राशिद खान के इस पोस्ट पर यूजर कमेंट करके उनसे भारत आने के लिए कह रहे हैं। बता दें कि 100 से अधिक दिनों से अफगानिस्तान में संघर्ष चल रहा था। काबुल पर जैसे ही तालिबान ने कब्जा किया वैसे ही तालिबान की जीत लगभग तय हो गई थी।