PSL2022: पाकिस्तान सुपर लीग 2022 का तीसरा मैच लाहौर कलंदर्स(Lahore Qalandars) और मुल्तान सुल्तान(Multan Sultan) के बीच खेला जा रहा है। इस मैच के दौरान लाहौर की टीम की तरफ से काफी छक्के चौके देखने को मिले है, लेकिन इनिंग के अंत में सारी सुर्खियां अफगानिस्तान के स्टार गेंदबाज राशिद खान(Rashid Khan) ने कमाल का छक्का जड़ कर लूट ली।
इस मैच में लाहौर कलंदर्स की बल्लेबाजी के अंतिम पलो में राशिद बल्लेबाजी करने आए थे और उन्होंने 4 बॉल पर 17 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। इसी दौरान उनके बल्ले से एक ऐसा शॉट देखने को मिला जो काफी अजीबोगरीब था, लेकिन देखने में काफी जबरदस्त लगा और राशिद के खाते में 6 रन भी जोड़ गए।
दरअसल, ये शॉट राशिद खान ने लास्ट ओवर की तीसरी बॉल पर खेला था। ये ओवर शहनवाज धानी करने आए थे, ओवर की पहली बॉल पर उन्होंने बेन डंक को आउट किया था, लेकिन तीसरी बॉल पर राशिद ने अजीबोगरीब तरीके का शॉट खेलते हुए बेकवर्ड पॉइंट की तरफ कमाल का छक्का जड़ दिया।