ZIM vs AFG: राशिद खान ने झटके 10 विकेट, जिम्बाब्वे के खिलाफ शानदार जीत की दहलीज पर अफगानिस्तान
Zimbabwe vs Afghanistan, 2nd Test Highlights: अफगानिस्तान के खिलाफ बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक जिम्बाब्वे ने दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान...
Zimbabwe vs Afghanistan, 2nd Test Highlights: अफगानिस्तान के खिलाफ बुलावायो के क्वींस स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा रहे दूसरे और आखिरी टेस्ट में चौथे दिन का खेल खत्म होने तक जिम्बाब्वे ने दूसरी पारी में 8 विकेट के नुकसान पर 205 रन बना लिए हैं। मुकाबला जीतने के लिए जिम्बाब्वे को 73 रन औऱ अफगानिस्तान को 2 विकेट की दरकार है।
खराब रोशनी के चलते दिन का खेल तय समय से पहले खत्म करना पड़ा औऱ क्रेग एर्विन 53 रन औऱ रिचर्ड नगरवा 3 रन बनाकर नाबाद रहे
Trending
278 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जिम्बाब्वे की शुरूआत खास नहीं रही औऱ पांचवें विकेट के अलावा कोई बड़ी साझेदारी देखने को नहीं मिली। एर्विन के अलावा बेन कुरेन ने 38 रन और सिकंदर रजा ने 38 रन की पारी खेली।
राशिद खान ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दूसरी पारी में 6 विकेट हासिल कर लिए हैं, वहीं जिया उर रहमान ने 2 विकेट लिए। राशिद अभी तक इस मुकाबले में 10 विकेट हासिल कर चुके हैं।
इससे पहले अफगानिस्तान टीम ने दूसरी पारी में वापसी की और 363 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसमें रहमत शाह ने 275 गेंदों में 139 रन और इस्मात आलम ने 181 गेंदों में 101 रन की शानदार पारी खेली। इन दोंने के अलावा कोई खिलाड़ी खास नहीं कर पाया।
Stumps have been called on day four, with AfghanAtalan being in search of the final two wickets while Zimbabwe (205/8) requires 73 more runs to win on the last day. #AfghanAtalan | #ZIMvAFG | #GloriousNationVictoriousTeam pic.twitter.com/gkYkLc8kMR
— Afghanistan Cricket Board (@ACBofficials) January 5, 2025
जिम्बाब्वे के लिए दूसरी पारी में ब्लेसिंग मुजरबानी ने 6 विकेट, रिचर्ड नगरावा ने 3 विकेट और रजा ने 1 विकेट अपने खाते में डाला।
पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाग अफगानिस्तान की टीम पहली पारी में 157 रनों पर ऑलआउट हो गई थी। इसके जवाब में जिम्बाब्वे ने 243 रन बनाकर 86 रन की अहम बढ़त हासिल की थी।
Also Read: Funding To Save Test Cricket
गौरतलब है कि इस मैदान पर ही खेला गया सीरीज का पहला मैच ड्रॉ रहा था।