अफगानिस्तान ने मंगलवार (25 जून) को सेंट विसेंट के अर्नोस वले ग्राउंड में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर 8 राउंड के बेहद रोमांचक मुकाबले में बांग्लादेश को 8 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल में क्वालीफाई कर लिया है। वहीं, अफगानिस्तान की जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
इस मैच में अफगानी खिलाड़ियों के इमोशन्स खुलकर सामने आए। खासकर, कप्तान राशिद खान पहली पारी से ही काफी आक्रामक नजर आए और मैच जीतने के लिए वो अपना सबकुछ झोंकते दिखे। इस दौरान जब अफगानिस्तान की पारी का आखिरी ओवर चल रहा था तो साथी खिलाड़ी करीम जनत ने कुछ ऐसा किया जिससे राशिद खान को भयंकर गुस्सा भी आ गया और इस गुस्से में राशिद ने अपने साथी करीम जनत की ओर अपना बल्ला भी फेंक दिया।
ये घटना अफगानिस्तान की पारी के अंतिम ओवर के दौरान हुई, जब राशिद अपनी टीम को मजबूत फिनिश की ओर ले जा रहे थे। इस आखिरी ओवर की दूसरी गेंद पर राशिद ने तनजीम हसन साकिब को छक्का लगाने के बाद, अगली गेंद पर भी हवाई शॉट लगाने की कोशिश की मगर गेंद और बल्ले का कनेक्शन अच्छा नहीं हुआ जिसके चलते गेंद काफी देर हवा में रही लेकिन महमूदुल्लाह कैच पकड़ने में नाकाम रहे और शाकिब अल हसन ने भी चीते जैसी फुर्ती दिखाते हुए तेज़ी से नॉन स्ट्राइकर की तरफ थ्रो कर दिया। इस बीच राशिद दो रन लेकर स्ट्राइक पर आना चाहते थे लेकिन करीम जनत ने दूसरा रन लेन से मना कर दिया।