अफगानिस्तान को तगड़ा झटका,टीम इंडिया के खिलाफ T20I सीरीज से बाहर हुआ स्टार खिलाड़ी (Image Source: Google)
India vs Afghanistan T20I: अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान (Rashid Khan) भारत के खिलाफ होने वाली तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज से बाहर हो गए हैं। जिसकी शुरूआत 11 जनवरी (गुरुवार) से मोहाली में होगी।
वर्ल्ड कप के बाद राशिद की पीठ की सर्जरी हुई थी। वह टीम के साथ मोहाली गए और उन्होंने ट्रेनिंग सेशन के दौरान गेंदबाजी भी की। लेकिन पहले मैच की पूर्व संध्या पर अफगानिस्तान के कप्तान इब्राहिम जादरान ने राशिद के बाहर होने की पुष्टि की औऱ कहा कि सिलेक्शन के लिए उपलब्ध होने के लिए और समय लगेगा।
जादरान ने कहा, “ वह पूरी तरह फिट नहीं हैं, लेकिन टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं। हम उम्मीद करते हैं कि वह जल्द से जल्द फिट हो जाएं जैसा हमें उम्मीद है। वह डॉक्टर के साथ रिहैब की प्रकिया से गुजर रहे हैं औऱ हमें सीरीज में उनकी कमी खलेगी।”