Advertisement
Advertisement
Advertisement

राशिद लतीफ ने बाबर आजम को लताड़ा, श्रीलंका से मिली हार तो बोले- 'आंखे हैं, लेकिन टैलेंट...'

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में मिली हार के बाद बाबर आजम पर गुस्साएं नज़र आ रहे हैं।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat July 29, 2022 • 12:28 PM
Cricket Image for राशिद लतीफ ने बाबर आजम को लताड़ा, श्रीलंका से मिली हार तो बोले- 'आंखे हैं, लेकिन ट
Cricket Image for राशिद लतीफ ने बाबर आजम को लताड़ा, श्रीलंका से मिली हार तो बोले- 'आंखे हैं, लेकिन ट (Image Source: Google)
Advertisement

श्रीलंका ने पाकिस्तान को दूसरे टेस्ट में 246 रनों से हराया था जिसके बाद दो मैचों की सीरीज एक-एक की बराबरी पर खत्म हुई है। लेकिन, दूसरे टेस्ट में पाकिस्तान की हार के बाद अब पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने कप्तान बाबर आजम और टीम मैनेजमेंट के फैसलों पर सवाल उठाए हैं। राशिद लतीफ का मानना है कि टेस्ट क्रिकेट में ऑलराउंडर शादाब खान की जगह बनती है, लेकिन उन्हें मौका नहीं दिया गया।

राशिद लतीफ ने यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें वह दूसरे टेस्ट के बारे में बातचीत करते नज़र आए। उन्होंने कहा, 'आंखे सभी के पास हैं, लेकिन सिर्फ कुछ आंखे ही टैलेंट को देख पाती है। मुझे लगता है हम थोड़ा लेट हो गए। पीएसएल में, शादाब खान ने बहुत अच्छा खेला। मुझे नहीं लगता हमारे देश में उससे अच्छा ऑलराउंडर हैं। तो, उसे मौके क्यों नहीं मिल रहे? मैं यह सवाल चयन समिती और कप्तान बाबर आजम से पूछना चाहता हूं।'

Trending


पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेट ने शादाब पर बातचीत करते हुए अपनी बात आगे रखी। वह बोले, 'हम उसे फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी मौके नहीं दे रहे हैं। हमने उसे बांग्लादेश लीग में जाने की अनुमति दी थी, फर्स्ट क्लास क्रिकेट चल रहा था। इसलिए मुझे लगता है कि हम तैयार नहीं थे।' लतीफ आगे बोले, 'लोगों को लगता है कि हमारे पास स्पिनर्स नहीं है, लेकिन हमने उन्हें अच्छे से तैयार नहीं किया है। हमें शादाब को टेस्ट क्रिकेट में वापस लाना होगा।'

बता दें कि श्रीलंका के साथ ड्रॉ टेस्ट सीरीज खेलने के बाद अब पाकिस्तान की टीम अगले महीने नीदरलैंड्स के खिलाफ एक्शन में नज़र आएगी। पाकिस्तान और नीदरलैंड्स के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जानी है, जिसके बाद फैंस को एशिया कप में भारत पाकिस्तान की भिड़ंत देखने को मिलेगी।


Cricket Scorecard

Advertisement