T20 World Cup: फखर जमान नहीं होंगे पाकिस्तानी टीम का हिस्सा, राशिद लतीफ ने खुले में बताई अंदर की बात
राशिद लतीफ ने पाकिस्तानी बल्लेबाज़ फखर जमान पर ब्रेकिंग न्यूज दी है। उन्होंने बताया कि फखर जमान घुटने पर लगी चोट के कारण टी-20 वर्ल्ड कप से बाहर हो चुके हैं।
पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए एक ब्रेकिंग न्यूज दी है। उन्होंने बताया है कि टी-20 वर्ल्ड कप में फखर जमान पाकिस्तानी टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
राशिद लफीफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने यह अंदर की खबर फैंस के सामने रखी। वह बोले, 'मुझे यह नहीं पता कि पाकिस्तान की टीम क्या होगी, लेकिन मैं आपको यह बता रहा हूं कि फखर जमान टीम का हिस्सा नहीं होंगे। यह खबर शायद अभी सोशल मीडिया पर भी नहीं आई होगी।'
Trending
पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने फखर जमान के टीम से बाहर होने का कारण भी बताया। वह बोले, 'फखर जमान को इंजरी हो गई है। उनके घुटने पर चोट लगी है, जिस वज़ह से वह टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उन्हें 4 या 6 हफ्ते ठीक होने में लग सकते हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि वह जल्दी ठीक हो जाएं।'
बता दें कि पीसीबी ने अपनी तरफ से फखर जमान के चोटिल होने की पुष्टि नहीं की है। वहीं दूसरी तरफ फखर जमान के चोटिल होने की खबरे सामने आने के बाद ट्विटर पर खिलाड़ी का नाम ट्रेंड कर रहा है। सोशल मीडिया पर फैंस मिली जुली प्रतिक्रिया दे रहें हैं। कुछ यूजर्स का मानना है कि फखर जमान का टी-20 वर्ल्ड कप स्क्वाड में ना होना टीम के लिए अच्छा है। वहीं दूसरा खेमा सोचता है कि फखर की रिप्लेसमेंट पाकिस्तान के पास नहीं है।
Breaking News : Fakhar Zaman won’t be part of wt20 squad cause of knee injury. pic.twitter.com/oO9feYiXy3
— Usama Zafar (@Usama7) September 14, 2022
Fakhar Zaman is NOT injured!
— Arfa Feroz Zake (@ArfaSays_) September 15, 2022
Fakhar Zaman is NOT injured!
Fakhar Zaman is NOT injured!
Keep him in the squad of Pakistan for T20 WorldCup 2022. Pakistan has no replacement of Fakhar Zaman. He cannot be dropped due to any injury. Fakhar Zaman is fit! #T20WorldCup
Due to knee injury Fakhar Zaman is out of Pak cricket team for the Eng series and T20 World Cup. Pak team is being announced today
— Mirza Iqbal Baig (@mirzaiqbal80) September 15, 2022
Also Read: Live Cricket Scorecard
गौरतलब है कि एशिया कप में फखर जमान का बल्ला बिल्कुल ही शांत नज़र आया था। फखर टीम के सीनियर खिलाड़ियों में से एक है, लेकिन नंबर तीन पर बल्लेबाज़ी करते हुए उन्होंने 6 पारियों में महज़ 96 रन बनाए। इस दौरान उनके बैट से सिर्फ एक ही हाफ सेंचुरी देखने को मिली। उनका औसत 16 और स्ट्राइक रेट भी 103.22 बेहद ही मामूली था।