पाकिस्तान ने टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अपनी टीम का ऐलान नहीं किया है, लेकिन इससे पहले एक बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर राशिद लतीफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत करते हुए एक ब्रेकिंग न्यूज दी है। उन्होंने बताया है कि टी-20 वर्ल्ड कप में फखर जमान पाकिस्तानी टीम का हिस्सा नहीं होंगे।
राशिद लफीफ ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो अपलोड किया है, जिसमें उन्होंने यह अंदर की खबर फैंस के सामने रखी। वह बोले, 'मुझे यह नहीं पता कि पाकिस्तान की टीम क्या होगी, लेकिन मैं आपको यह बता रहा हूं कि फखर जमान टीम का हिस्सा नहीं होंगे। यह खबर शायद अभी सोशल मीडिया पर भी नहीं आई होगी।'
पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज़ ने फखर जमान के टीम से बाहर होने का कारण भी बताया। वह बोले, 'फखर जमान को इंजरी हो गई है। उनके घुटने पर चोट लगी है, जिस वज़ह से वह टीम का हिस्सा नहीं होंगे। उन्हें 4 या 6 हफ्ते ठीक होने में लग सकते हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि वह जल्दी ठीक हो जाएं।'