राठी vs कोहली: क्या फिर दिखेगा नोटबुक सेलिब्रेशन? फैंस को मिला जवाब; VIDEO
दिग्वेश राठी IPL 2025 में अपने 'नोटबुक सेलिब्रेशन' की वजह से लगातार सुर्खियों में हैं। विराट कोहली के खिलाफ मुकाबले से पहले फैंस ने जब उनसे अगला नाम पूछा, तो राठी का रिएक्शन देखने लायक था।

राठी vs कोहली: क्या फिर दिखेगा नोटबुक सेलिब्रेशन? फैंस को मिला जवाब; VIDEO (Image Source: Google)
लखनऊ सुपर जायंट्स के स्पिनर दिग्वेश राठी IPL 2025 में अपने 'नोटबुक सेलिब्रेशन' की वजह से लगातार सुर्खियों में हैं। विराट कोहली के खिलाफ मुकाबले से पहले फैंस ने जब उनसे अगला नाम पूछा, तो राठी का रिएक्शन देखने लायक था। क्या राठी कोहली का नाम भी अपनी नोटबुक में दर्ज करेंगे या इस बार दिखेगा कोई अलग अंदाज़? मुकाबले से पहले राठी का इशारा काफी कुछ कह गया।
राठी ने 12 मैचों में 14 विकेट चटकाए हैं, लेकिन उनका जश्न मनाने का तरीका उन्हें फैंस के बीच और भी पॉपुलर बना रहा है। खास बात ये रही कि इस सेलिब्रेशन के लिए उन्हें दो बार जुर्माना और एक बार सस्पेंशन तक झेलना पड़ा। सनराइजर्स हैदराबाद के अभिषेक शर्मा को आउट करने के बाद उनके सेलिब्रेशन ने उन्हें एक मैच से दूर कर दिया।
LSG के पिछले मैच में वो गुजरात टाइटंस के खिलाफ नहीं खेले लेकिन अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ होने वाला है और सभी की नजरें अब विराट कोहली बनाम दिग्वेश राठी क्लैश पर हैं। हालांकि इस बार कहानी थोड़ी अलग है।
जब फैंस ने राठी से पूछा, "अगला नंबर किसका?", तो भीड़ से आवाज़ आई "कोहली" लेकिन राठी मुस्कुराए और सिर हिला दिया, जैसे कह रहे हों नहीं, वो नाम नोटबुक में नहीं आएगा।
VIDEO:
राठी को शायद याद हो कि जब वेस्टइंडीज़ के केसरिक विलियम्स ने कोहली के सामने नोटबुक निकाली थी, तो फिर कोहली ने किस तरह बल्ले से जवाब दिया था। शायद राठी अब उसी गलती से बचना चाह रहे हैं। Also Read: LIVE Cricket ScoreLSG के इस युवा स्पिनर के पास सीज़न को शानदार अंदाज़ में खत्म करने का मौका है। देखना दिलचस्प होगा कि क्या RCB के खिलाफ वो सिर्फ विकेट्स से ही नहीं, परफॉर्मेंस से भी कोई नया जश्न लेकर आते हैं या नहीं।Someone asked :- Who’ll be the next batter in that notebook list.
mdash; KohliComeBack (LuckyyGautam18) May 26, 2025
Crowd “ Virat Bhai ka ”.
Digvesh Rathee :- ( instantly nodded his head and said ‘ NO ’ )pic.twitter.com/IB8tXehvi9
Advertisement
Latest Cricket News In Hindi