भारतीय खिलाड़ियों को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज में अच्छे प्रदर्शन का ईनाम आईसीसी द्वारा जारी की गई टी-20 रैंकिंग्स में मिला है। स्टार बल्लेबाज रुतुराज गायकवाड़ और स्पिनर रवि बिश्नोई ने टी-20 रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई है। भारत की ऑस्ट्रेलिया पर 4-1 से जीत के प्लेयर ऑफ द सीरीज रवि बिश्नोई 11वें से सीधा नंबर वन टी-20 गेंदबाज बन गए हैं।
बिश्नोई ने अफगानिस्तान के राशिद खान को पछाड़कर नंबर वन का ताज हासिल किया है। राशिद खान नंबर वन से फिसल कर नंबर दो पर आ गए हैं। राशिद खान 692 रेटिंग के साथ नंबर दो पर हैं और अगर उन्हें दोबारा से नंबर वन बनना है तो टी-20 फॉर्मैट में शानदार खेल दिखाना होगा। हालिया अपडेट के अनुसार गायकवाड़ टी-20 बल्लेबाजों की सूची में 56 स्थान की छलांग लगाकर 63वें से 7वें नंबर पर पहुंच गए हैं।
27 नवंबर को वो 63वें स्थान पर थे और नवीनतम रैंकिंग के अनुसार, गायकवाड़ अब 673 रेटिंग अंकों के साथ 7वें स्थान पर हैं। सूर्यकुमार यादव अभी भी बल्लेबाजों की रैंकिंग में 881 रेटिंग के साथ टॉप पर हैं, जबकि गायकवाड़ शीर्ष 30 में एकमात्र अन्य भारतीय बल्लेबाज हैं। ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल भी बल्लेबाजों की रैंकिंग में 15 स्थान की छलांग लगाकर 28वें स्थान पर पहुंच गए हैं, जबकि आईसीसी की वेबसाइट पर रैंकिंग के अनुसार यशस्वी जयसवाल 15 स्थान नीचे हैं।
Ravi Bishnoi becomes the No.1 ranked ICC T20I bowler! #INDvAUS #Australia #India #ravibishnoi #IndianCricket pic.twitter.com/QOL0X0aYDk
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) December 6, 2023