India vs Bangladesh 3rd T20I: भारतीय स्पिनर रवि बिश्नोई (Ravi Bishnoi 50 T20I Wickets) ने शनिवार (12 अक्टूबर) को बांग्लादेश के खिलाफ हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए तीसरे टी-20 इंटरनेशनल में शानदार गेंदबाजी करते हुए चार ओवर में 30 रन देकर 3 विकेट हासिल किए औऱ नजमल हुसैन शांतो, लिटन दास और रिशाद हुसैन को अपना शिकार बनाया। इस दौरान उन्होंने टी-20 इंटरनेशनल में अपने 50 विकेट पूरे कर लिए हैं।
रवि भारत के लिए टी-20 इंटरनेशनल में 50 विकेट लेने वाले दसवें गेंदबाज बन गए हैं। वह बतौर भारतीय सबसे तेज इस आंकड़े तक पहुंचने के मामले में संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। उन्होंने 33 मैच में यह कारनामा कर अर्शदीप सिंह की बराबरी। 24 साल के बिश्नोई ने इस लिस्ट में युजवेंद्र चहल (34) और जसप्रीत बुमराह (41) को पीछे छोड़ा।
भारत के लिए सबसे कम उम्र में 50 टी-20 इंटरनेशनल विकेट लेने का रिकॉर्ड भी रवि ने अपने नाम कर लिया है। बिश्नोई ने 24 साल 37 दिन की उम्र में यह कारनामा कर अर्शदीप सिंह को पीछे छोड़ा है। अर्शदीप ने 24 साल 196 दिन की उम्र में इस फॉर्मेट में 50 विकेट पूरे किए थे।
भारत के लिए सबसे तेज 50 टी20 विकेट (मैचों के हिसाब से)
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) October 13, 2024
30 - कुलदीप यादव
33 - अर्शदीप सिंह
33 - रवि बिश्नोई
34 - युजवेंद्र चहल
41 - जसप्रीत बुमराह
भारत के लिए सबसे कम उम्र में 50 टी20 विकेट
24 वर्ष 37 दिन - रवि बिश्नोई
24 वर्ष 196 दिन - अर्शदीप सिंह
25 वर्ष 80 दिन-जसप्रीत बुमराह