आईपीएल 2021 के 42वें मैच में मुंबई इंडियंस ने पंजाब किंग्स को 6 विकेट से हराकर अपनी हार के सिलसिले को खत्म कर दिया है। मुंबई के लिए सौरभ तिवारी और हार्दिक पांड्या ने शानदार पारियां खेली और अपनी टीम की नैय्या को पार लगाने का काम किया।
हालांकि, इस मैच के शुरुआती पलों में पंजाब की टीम ने वापसी करते हुए मुंबई के खेमे में खलबली मचा दी थी। पंजाब के युवा लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने दो गेंदों में दो विकेट लेकर मुंबई को बैकफुट पर धकेलने का काम किया और एक समय ऐसा लगा कि पंजाब की टीम इस मैच में हावी रहेगी।
मुंबई की टीम उस समय बैकफुट पर नज़र आई जब चौथे ही ओवर में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव पवेलियन लौट गए। मुंबई की पारी के चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर बिश्नोई ने रोहित शर्मा का बड़ा विकेट हासिल किया और इसकी अगली ही गेंद पर उन्होंने सूर्यकुमार यादव को क्लीन बोल्ड करके मुंबई के फैंस की धड़कनें बढ़ा दी थी।