Advertisement

VIDEO: IPL फाइनल में रवि शास्त्री ने बोल दिया उल्टा टॉस का नतीजा, फैंस बोले– पहले ही चार पैग डाउन हैं!

आईपीएल 2025 फाइनल में एक मज़ेदार वाकया देखने को मिला, जब रवि शास्त्री ने टॉस के नतीजे की घोषणा करते हुए गड़बड़ी कर दी।

Advertisement
VIDEO:  IPL फाइनल में रवि शास्त्री ने बोला उल्टा टॉस का नतीजा, फैंस बोले– पहले ही चार पैग डाउन हैं!
VIDEO: IPL फाइनल में रवि शास्त्री ने बोला उल्टा टॉस का नतीजा, फैंस बोले– पहले ही चार पैग डाउन हैं! (Image Source: Google)
Ankit Rana
By Ankit Rana
Jun 03, 2025 • 11:22 PM

आईपीएल 2025 फाइनल में एक मज़ेदार वाकया देखने को मिला, जब रवि शास्त्री ने टॉस के नतीजे की घोषणा करते हुए गड़बड़ी कर दी। जैसे ही कप्तान लौटे, शास्त्री ने कहा कि पंजाब ने पहले बल्लेबाज़ी चुनी है, लेकिन तुरंत अपनी गलती सुधारी। इस पल का वीडियो वायरल हो गया और सोशल मीडिया पर फैंस ने चुटीले अंदाज़ में उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

Ankit Rana
By Ankit Rana
June 03, 2025 • 11:22 PM

IPL 2025 फाइनल के टॉस से पहले माहौल पूरी तरह गंभीर था, लेकिन जैसे ही रवि शास्त्री ने माइक संभाला, माहौल हल्का हो गया। नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जा रहे इस खिताबी मुकाबले में जब श्रेयस अय्यर और रजत पाटीदार टॉस करके हटे, तब शास्त्री ने ऐलान कर दिया कि पंजाब किंग्स पहले बल्लेबाज़ी करेगी। लेकिन अगले ही पल उन्होंने अपनी गलती सुधारी और बताया कि पंजाब किंग्स टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी कर रही है। ये ग़लती कैमरे में कैद हो गई और सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई।

नेटिज़न्स भी कहां पीछे रहने वाले थे किसी ने लिखा, "रवि भाई पहले ही चार पेग डाउन लग रहे हैं," तो किसी ने कहा, "लोल, यहां तक कि रवि शास्त्री भी टॉस पर आपा खो बैठे।" वैसे ये पहली बार नहीं है जब रवि शास्त्री किसी मज़ाकिया लम्हे को लेकर सुर्खियों में आए हों, लेकिन फाइनल जैसे बड़े मौके पर ये ग़लती फैंस के लिए हंसी का कारण बन गई। फिर क्या था, ट्विटर पर मीम्स की बाढ़ आ गई।

Advertisement
Advertisement