Advertisement

पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने बुमराह की तारीफों के बांधे पुल, कहा- उनमें अकरम, वकार, वॉर्न जैसी क्षमताएं

भारत के पूर्व कोच रवि शास्त्री ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से अपने पसंदीदा पलों में पाकिस्तान और फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ जसप्रीत बुमराह के स्पैल को चुना।

Advertisement
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने बुमराह की तारीफों के बांधे पुल, कहा- उनमें अकरम, वकार, वॉर्न जैसी क्षमताएं
पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने बुमराह की तारीफों के बांधे पुल, कहा- उनमें अकरम, वकार, वॉर्न जैसी क्षमताएं (Image Source: Google)
Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
Aug 03, 2024 • 09:04 PM

अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने भारत को टी20 वर्ल्ड कप 2024 जितवाने में अहम भूमिका निभाई थी। अब भारत के पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री (Ravi Shastri) ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 से अपने पसंदीदा पलों में पाकिस्तान और फाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बुमराह के स्पैल को चुना। इसके अलावा पूरे टूर्नामेंट में शानदार गेंदबाजी के लिए पूर्व क्रिकेटर ने बुमराह की तारीफों के पुल बांधे। 

Nitesh Pratap
By Nitesh Pratap
August 03, 2024 • 09:04 PM

शास्त्री ने कहा कि, "मुझे लगता है कि भारत-पाकिस्तान क्योंकि भारत को वहां लड़ने और यह महसूस करने के लिए बनाया गया है कि टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए सही कॉम्बिनेशन क्या होना चाहिए। वह और फिर, निश्चित रूप से, फाइनल, वे अंतिम पांच ओवर [टी20 वर्ल्ड कप फाइनल से]। मैं कहूंगा कि एक तो जसप्रीत को मोहम्मद रिजवान का विकेट मिला। अत्यंत महत्वपूर्ण, क्योंकि इससे गेम का बैलेंस बना सकता था। और यह नये स्पैल की पहली गेंद पर हुआ।"

Trending

पूर्व हेड कोच ने आगे कहा कि, "(बुमराह) अटैक में वापस लाया गया और फिर इसे रिवर्स किया गया और बल्ले और पैड (मार्को यानसेन) के माध्यम से स्टंप पर लग गया, मुझे लगा कि उस समय यह एक बहुत ही महत्वपूर्ण विकेट था। हार्दिक ने क्लासेन [पिछले ओवर में] को आउट करके मुख्य नुकसान किया था, लेकिन मैंने सोचा कि बैक-टू-बैक, वह ओवर और वह विकेट बेहद महत्वपूर्ण था।''

शास्त्री ने कहा, "उन्होंने दुनिया को दिखाया कि इसके लिए क्या करना होता है, और आप जानते हैं, आपके करियर में ऐसा अक्सर नहीं होता है जब आपके हाथ में गेंद होती है और आप कहते हैं, यह करो और गेंद वह करती है। बहुत कम लोगों ने ऐसा किया है, मुझे लगा कि वसीम अकरम और वकार यूनिस जब सफेद गेंद क्रिकेट खेलते थे तो उनके पास यह अपने चरम पर था। शेन वार्न के पास वह जगह थी जहां वह सचमुच गेंद को बता सकते थे, वहां जाओ, वहां पिच करो, लेग स्टंप पर मारो। जो लोग खेल में शीर्ष पर हैं उनमें वह क्षमता होती है। मुझे लगता है कि इस वर्ल्ड कप में बुमराह के पास वह था।"

Also Read: पेरिस ओलंपिक 2024

टी20 वर्ल्ड कप 2024 में पाकिस्तान के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 19 ओवर में 119 के स्कोर पर ऑलआउट हो गया था। लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 114 रन ही बना पायी थी। बुमराह ने इस मैच में 4 ओवर में 14 रन देते हुए 3 विकेट हासिल किये थे। फाइनल मैच में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 176 रन का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 169 रन ही बना पायी। बुमराह ने इस मैच में 4 ओवर में 18 रन खर्च करते हुए 2 विकेट अपने नाम किये। 

Advertisement

Advertisement